TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: Newstrack की खबर का असर, वर्दी में शराब पीना दारोगा को पड़ा भारी, सस्पेंड

Hardoi News: जनपद में एक बार फिर न्यूज़ट्रैक की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। वर्दी में ठेके पर खड़े होकर शराब पीते हुए दारोगा का वीडियो वायरल होने पर उसे सस्पेंड कर दिया गया है।

Pulkit Sharma
Published on: 26 Oct 2023 4:09 PM IST (Updated on: 26 Oct 2023 4:12 PM IST)
Hardoi News
X

हरदोई में दारोगा का किया गया निलंबित (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जनपद में एक बार फिर न्यूज़ट्रैक की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। न्यूज़ट्रैक द्वारा बुधवार को एक उपनिरीक्षक के देसी शराब के ठेके में खड़े होकर शराब पीने की खबर को प्रमुखता से चलाया था। न्यूज़ट्रैक की खबर का संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकार सदर सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग द्वारा वायरल वीडियो में दिख रहे उपनिरीक्षक असगर अली जोकि रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात था। उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है व पुलिस अधिकारियों द्वारा उप निरीक्षक असगर अली पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं। हरदोई पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर इस बाबत जानकारी दी गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

सोशल मीडिया पर एक उपनिरीक्षक के शराब के ठेके में खड़े होकर शराब पीने का वीडियो बुधवार को तेजी से वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक उपनिरीक्षक वर्दी पहने शराब पीता हुआ नजर आ रहा था। वायरल वीडियो पर लोग तमाम प्रकार की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे थे। वायरल हो रहे वीडियो से पुलिस विभाग की छवि पर भी असर पड़ रहा था। इससे पहले भी हरदोई जनपद में कई पुलिस कर्मियों के वर्दी में रहते हुए शराब पीने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

देशी ठेके पर खड़े होकर पी रहा था शराब

बुधवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वायरल वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे गंज का है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि एक उत्तर प्रदेश पुलिस का उपनिरीक्षक जो की खाकी वर्दी में है वह देसी शराब के ठेके में खड़ा होकर जाम छलका रहा है। उपनिरीक्षक वायरल वीडियो में शराब को गिलास में करते व शराब में पानी मिलाते हुए भी नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर कई लोगों द्वारा प्रतिक्रिया दी गई वहीं हरदोई में खाकी के शराब पीने का यह कोई नया मामला नहीं था।

इससे पहले शहर के ही नुमाइश चौराहे पर ट्रैफिक का जिम्मा संभालने वाले एक दरोगा गुमटी में बैठकर पी रहे थे जिनका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हरदोई में पहले भी कई ऐसे दरोगा व सिपाही रहे जिन्होंने शराब के नशे में खाकी को शर्मसार करने का काम किया है। बुधवार को वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकार सत्येंद्र कुमार सिंह ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

देर शाम पुलिस विभाग के ट्विटर हैंडल से बताया गया कि वायरल वीडियो में देख रहा उपनिरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में तैनात था। उपनिरीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई की भी संस्तुति कर दी गई है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है साथ ही ऐसे पुलिसकर्मियों को एक संदेश भी गया है जो वर्दी में रहते हुए बिना किसी संकोच भय के जाम छिलकाने लगते हैं।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story