TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi: किसान मेला एवं प्रदर्शनी का किया गया आयोजन, आमदनी दोगुनी करने के लिए चलाई गई अनेक योजनाएं

Hardoi news: हरदोई में मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जहाँ कई योजनाएं चलाई गई।

Pulkit Sharma
Published on: 6 Oct 2024 11:42 AM IST
Hardoi news
X

Hardoi news

Hardoi News: जनपद में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजनान्तर्गत पारम्पारिक विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का (चार दिवसीय) आयोजन सम्भागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र, निकट बिलग्राम चुंगी में किया जा रहा है। आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल, द्वारा मेले एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया तथा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन आबकारी मंत्री एवं किसानों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा किसान भाईयों का देश की अर्थव्यवस्था एवं खुशहाली में योगदान के लिए आभार प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए अनेकों योजनायें चलायी जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों को उच्च गुणवत्तायुक्त फसलों के बीज निशुल्क मिनीकिट्स एवं अनुदान के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे है।

किसानों के लिए उठाए गए कई कदम

सरकार द्वार गौ आधारित प्राकृति खेती को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं चलायी जा रही है, जिसके माध्यम से घनीजीवामृत, जीवामृत बीजामृत अग्निअस्त्र बनाने का प्रशिक्षण प्रदान कर उच्च गुणवत्ता युक्त कृषि उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के द्वारा श्री अन्न फसलों की खेती को बढ़ावा देकर किसानों की आय एवं लोगो का स्वास्थ्य सुरक्षित करने के लिए कदम उठाया है, जिसके अन्तर्गत कृषकों को निःशुल्क श्रीअन्न फसलों के बीज उपलब्ध कराये जा रहे। उन्होने कहा कि हमारी सरकार द्वारा छः वर्षों में विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में दोगुने से ज्यादा की वृद्धि की गयी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों के खाते प्रतिवर्ष छः हजार रूपये सीधे खाते में भेजने का काम किया है, जिसमें से आज प्रधानमंत्री द्वारा 18वीं किस्त हरदोई के 6 लाख 50 हजार किसानों के खाते में 2000 रूपये किस्त भेजी गयी।

पराली न जलाने की कई गई अपील

उन्होंने किसान भाईयों से अपील की कि पराली दो, खाद लो योजनान्तर्गत वह अपने खेत में फसल अवशेष (पराली) न जलाये और पराली को अपने नजदीकी गौशालाओं में दान कर गोबर की खाद प्राप्त करे। प्रदेश सरकार द्वारा उन्नत कृषि तकनीकी को बढ़ावा देने के लिए 80 प्रतिशत एवं 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जा रहे है तथा सिंचाई की लागत में कमी करने के लिए पी०एम० कुसुम (सोलर पम्प) योजना के अन्तर्गत 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पम्प भी उपलब्ध कराये जा रहे है। उक्त अवसर पर आबकारी मंत्री द्वारा ग्राम सकरा खण्ड बावन के कृषक महेश प्रसाद सुमन को कस्टम हायरिंग सेन्टर में ट्रैक्टर की चाभी एवं कृषक गंगाराम पुत्र माखन व महेश प्रसाद पुत्र होरीलाल विकास खण्ड बावन को सोलर पम्प का चयन पत्र, एग्रीजंक्शन योजना में राघवेन्द्र सिंह एवं वैभव मिश्रा को स्वीकृत पत्र दिया। निःशुल्क राई/सरसों बीज मिनीकिट वितरण योजना में कृषक रतीभान, अनुज कुमार, सर्वेश कुमार मिश्रा, राजवीर सिंह को सरसों मिनीकिट का वितरण किया गया। डा० नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल अवशेष प्रन्धन हेतु अनुदान पर वितरित कृषि यंत्रो की योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना एवं श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी।

दलहनी, तिलहनी एवं धान फसलों पर हुई चर्चा

डा० ए०के० तिवारी, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदोई द्वारा किसानों को श्री अन्न (मिलेट्स) की फसलों की जानकारी दी तथा बताया कि श्री अन्न की फसलों की खेती मृदा एवं मानव के स्वास्थ्य के लिए सर्वाेत्तम है। इसकी खेती में सिंचाई एवं उवर्रक की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। उन्होने किसान भाइयों को दलहनी, तिलहनी एवं धान फसलों से सम्बन्धित कीट एवं रोग नियंत्रण एवं आगामी रबी सीजन में उगाई जाने वाली फसलों के लिए खेत की तैयारी के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी। डा० त्रिलोकी नाथ राय वैज्ञानिक के०वी०के० सण्डीला द्वारा किसान भाइयों को मृदा स्वास्थ्य के विषय में चर्चा करते हुए मृदा परीक्षण की सलाह दी। डा० अशोक कुमार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, ने कृषकों को पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। डा0 सतीश चन्द्र पाठक, जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में खाद, बीज एवं उवर्रक पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है।

गौ आधारित प्राकृतिक खेती की दी गई जानकारी

कृषक भाई फसलों में उर्वरकों का संतुलित प्रयोग करे। डा० आर०डी० तिवारी, वैज्ञानिक गन्ना शोध संस्थान, शाहजहाँपुर ने गन्ना की उन्नतशील खेती के बारे में बताया गया। विनीत कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, ने किसान भाइयों को गौ आधारित प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी। डा० रामप्रकाश, खण्ड विकास अधिकारी बावन ने ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। फिरंगी बैकर्स हरदोई एवं पूर्णिमा सिंह, प्रधानाचार्य उच्च प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर विकास खण्ड बावन द्वारा श्रीअन्न द्वारा तैयार किये गये विभिन्न उत्पादों का स्टाल/प्रदर्शनी लगायी। कार्यक्रम में भूमि संरक्षण अधिकारी, समन्वयक फसल बीमा, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं विभिन्न विभाग से अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ भारी संख्या मे कृषक उपस्थित रहें।



\
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story