×

Hardoi News: मेडिकल कॉलेज में अब अंदर तक जाएगे तीमारदारों के वाहन, नवागंतुक प्राचार्य ने दी बड़ी राहत

Hardoi News: मेडिकल कॉलेज का कार्यभार संभालते ही मेडिकल कॉलेज का गेट जो मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए बंद कर दिया गया था उसे मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने फिर से खोल दिया।

Pulkit Sharma
Published on: 13 Nov 2024 4:33 PM IST (Updated on: 13 Nov 2024 6:52 PM IST)
Hardoi News: मेडिकल कॉलेज में अब अंदर तक जाएगे तीमारदारों के वाहन, नवागंतुक प्राचार्य ने दी बड़ी राहत
X

Hardoi News: newstrack

Hardoi News: हरदोई मेडिकल कॉलेज पहुंचने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को नए प्राचार्य ने बड़ी राहत दी है। नए प्राचार्य जीवन विष्णु गोगोई ने कार्यभार संभालते ही हरदोई मेडिकल कॉलेज का गहनता से निरीक्षण किया था और मरीजों को हो रही असुविधा और उनके तीमारदारों को हो रही परेशानियों के लिए जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई थी और जल्द ही सुधार के निर्देश दिए थे। मेडिकल कॉलेज का कार्यभार संभालते ही मेडिकल कॉलेज का गेट जो मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए बंद कर दिया गया था उसे मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने फिर से खोल दिया। अब मरीज और उनके तीमारदार अपने वाहन मेडिकल कॉलेज के अंदर ले जा सकेंगे।

दरअसल मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ आर्य देश दीपक ने मरीजों के तीमारदारों के वाहनों को मेडिकल कॉलेज के गेट पर रोकने के निर्देश जारी किए थे, ऐसी स्थिति में मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मरीज के परिजनों को अपने मरीज को दिखाने के लिए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश करने के लिए पार्किंग के लिए ₹10 देने पड़ते थे, जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। डॉ. जीवन विष्णु गोगोई के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही हरदोई मेडिकल कॉलेज के दोनों गेट मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए खोल दिए गए और वाहनों की निशुल्क पार्किंग की भी व्यवस्था की गई। मेडिकल कॉलेज के अंदर निशुल्क व्यवस्था होने से मरीजों के तीमारदारों को बड़ी राहत मिली है। तीमारदारों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन का आभार जताया है।

मेडिकल कॉलेज में यहां बना है स्टैंड

हरदोई मेडिकल कॉलेज में मरीज को देखने आने व भर्ती कराने जाने के लिए मरीज के तीमारदारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब तक मरीजों के तीमारदारों को मेडिकल कॉलेज के गेट के बाहर बने स्टैंड पर ₹10 खर्च कर अपने वाहन को खड़ा करना पड़ रहा था लेकिन अब नवागंतुक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य जीवन विष्णु गोगोई द्वारा मरीज के तीमारदारों की समस्या को समाप्त कर दिया है।मरीज के तीमारदारों को मरीजों को दिखाने के लिए मेडिकल कॉलेज में एक रुपए का पर्चा जहां बनवाना पड़ता था वही वाहन खड़ा करने के लिए ₹10 देने पड़ रहे थे।

मेडिकल कॉलेज के नवागंतुक प्राचार्य द्वारा छात्रावास के पास दो पहिया व चौपाइयां वाहनों के लिए स्टैंड बनवाया गया है साथ ही यह स्टैंड पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। यहां पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा गार्ड की भी नियुक्ति की गई है। मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन औसतन 2000 से अधिक दो पहिया चौपाइयां वाहनों का आवागमन होता है। मेडिकल कॉलेज के अंदर निशुल्क स्टैंड खुल जाने से मेडिकल कॉलेज के गेट पर बने स्टैंड पर सन्नाटा पसर गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य जीवन विष्णु गोगोई ने कहा कि फिलहाल अभी अस्पताल परिसर में ही तीमारदार के लिए यह निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है।स्टाफ के लिए पार्किंग के लिए जगह देखी जा रही है जल्द ही सही तरीके से पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story