TRENDING TAGS :
Hardoi News: भाई को लेने जा रहे युवक की बदमाशों ने लूटी बाइक, जांच में जुटी पुलिस
Hardoi News: पिहानी कोतवाली क्षेत्र के पास बाइक से पिहानी आ रहे एक युवक को दो बदमाशों ने रोककर उसकी बाइक छीन ली और फरार हो गए।
Hardoi News (newstrack)
Hardoi News: हरदोई में लगातार चोरों और बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन चोर व बदमाश कहीं ना कहीं घटना को अंजाम दे रहे हैं। हरदोई जनपद के शाहाबाद के बाद पिहानी कोतवाली क्षेत्र में भी बदमाशों ने बाइक से आ रहे एक युवक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अब तक शाहाबाद में हुई लूट का खुलासा नहीं कर पाई है। इसी बीच बदमाशों ने पिहानी कोतवाली क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया है। बदमाशों द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने के बाद से जनपद में पुलिसिंग व्यवस्था और हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाई जा रही रात्रि चेकिंग भी बेअसर साबित हो रही है।
सीसीटीवी को खंगालने में जुटी पुलिस
मामला पिहानी कोतवाली क्षेत्र के कुल्लही नहर पुल के पास का है जहां बाइक से पिहानी आ रहे एक युवक को दो बदमाशों ने रोक कर उसकी बाइक छीन ली और फरार हो गए। मोहम्मद फैज ने बताया कि वह कसैयामऊ से पिहानी आ रहा था कि तभी कुल्हई पुल के पीछे दो बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल को छीन लिया गया।फैज़ ने बताया कि एक युवक लाल शर्ट पहना था जबकि दूसरा सफेद रंग की शर्ट को पहना था। दोनों युवक बाइक लेकर फरार हो गए।फ़ैज़ ने बताया कि वह प्रतिदिन अपने भाई को लेने के लिए पिहानी आता है। उसके भाई की पिहानी में दुकान है।फ़ैज़ ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस अब पूरे मामले में सीसीटीवी के आधार पर जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।