×

Hardoi News: वाहन चेकिंग के दौरान अभद्र व्यवहार करने पर उपनिरीक्षक लाइन हाजिर, सीओ को सौपी गई जांच

Hardoi News: हरदोई जिले के पिहानी थाने की जहानीखेड़ा चौकी के इंचार्ज प्रमोद कुमार पाल पर आरोप लगा कि उन्होंने वाहन चेकिंग के दौरान न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया बल्कि नियम विरुद्ध वाहन स्वामी का चालान भी किया।

Pulkit Sharma
Published on: 29 Oct 2024 2:34 PM IST
Hardoi News: वाहन चेकिंग के दौरान अभद्र व्यवहार करने पर उपनिरीक्षक लाइन हाजिर, सीओ को सौपी गई जांच
X

Hardoi News (Pic- Newstrack)

 

Hardoi News: हरदोई में गलत वाहन चेकिंग और मनमाना चालान करना एक दरोगा को महंगा पड़ गया। वाहन स्वामी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने दरोगा को निलंबित कर क्षेत्राधिकारी को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। हरदोई पुलिस अधीक्षक लगातार सभी पुलिस कर्मियों को अनुशासन और संयम से काम लेने की हिदायत दे रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी खाकी वर्दी पहने पुलिस कर्मियों द्वारा क्षेत्र की जनता के साथ अभद्रता के मामले कम नहीं हो रहे हैं। इससे पहले भी हरदोई में पुलिसकर्मियों पर मारपीट और अभद्रता के कई आरोप लगे थे, लेकिन तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता की थी, लेकिन हरदोई में कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को क्षेत्र की जनता से अच्छा समन्वय स्थापित करने और उनकी शिकायतों पर समय से कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक ने बहुत ही कम समय में क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है। एक समय जहां क्षेत्र के लोग पुलिस के पास जाने से कतराते थे, वहीं अब वे पुलिस कर्मियों के मनमाने व्यवहार की शिकायत अधिकारियों से कर रहे हैं।

बिलग्राम क्षेत्राधिकार करेंगे जांच

हरदोई जिले के पिहानी थाने की जहानीखेड़ा चौकी के इंचार्ज प्रमोद कुमार पाल पर आरोप लगा कि उन्होंने वाहन चेकिंग के दौरान न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया बल्कि नियम विरुद्ध वाहन स्वामी का चालान भी किया। इसके बाद हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी हरियावा से कराई। जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार पाल को लाइन हाजिर कर दिया है और पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी बिलग्राम को सौंप दी है और मामले की विस्तृत रिपोर्ट 7 दिन के अंदर क्षेत्राधिकारी बिलग्राम को देने के निर्देश भी जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता या लापरवाही न बरतें। अगर कोई भी कर्मचारी ऐसा करता है तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story