TRENDING TAGS :
Hardoi News: लाइन मैंन का चालान काटना थानाध्यक्ष को पड़ा भारी, बिना मीटर चल रही थाने की लाइट कटी
Hardoi News: थाना अध्यक्ष द्वारा लाइनमैन के वाहन का चालान कर दिया। इस बात से नाराज लाइनमैन ने थाने की बिजली काट दी।
Hardoi News
Hardoi News: हरदोई में लाइनमैन का चालान करना थाना अध्यक्ष का महंगा पड़ गया। थाना अध्यक्ष द्वारा लाइनमैन के वाहन का चालान कर दिया। इस बात से नाराज लाइनमैन ने थाने की बिजली काट दी।दरअसल थाने में भी बिना मीटर लगे बिजली चल रही थी। इसके बाद लाइनमैन ने थाने की बिजली काट दी।
वायरल हो रहे वीडियो में लोग विद्युत विभाग के लाइनमैन और पुलिस विभाग पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।लोगों का कहना है कि चोरों को पकड़ने वाली पुलिस स्वयं चोरी कर रही है जबकि कुछ लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग की मिली भगत से थाने में विद्युत चोरी कराई जा रही थी।ऐसे में विद्युत विभाग के अधिकारियों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या विद्युत विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई करेंगे और क्या बिजली चोरी के मामले में पुलिस कर्मियों पर भी कोई कार्यवाही हरदोई पुलिस अधीक्षक करेंगे।
अवर अभियंता ने कटवाई थाने की बिजली
मामला हरदोई जनपद के सवाईपुर थाना क्षेत्र का है।जहाँ विद्युत विभाग में तैनात लाइनमैन उपेंद्र यादव का चलान थाना अध्यक्ष प्रेम सागर सिंह ने काट दिया। लाइनमैन द्वारा थाना अध्यक्ष को बताया कि वह फाल्ट ठीक करने जा रहे हैं और बार-बार हेलमेट लगाने में दिक्कत होती है।इसके बावजूद भी थाना प्रभारी ने उनकी नहीं सुनी और चालान काट दिय।इस बात से आक्रोशित होकर लाइनमैन उपेंद्र यादव ने अवर अभियंता सरफराज अहमद को सूचना दी और अभियंता सरफराज अहमद द्वारा खुद थाने पहुंचकर लाइनमैन को साथ लेकर पूरे थाने की बिजली कटवा दी साथ ही एक वीडियो भी बनाया जिसमें अवर अभियंता कहते सुनाई दे रहे हैं कि बिना मीटर के थाने में बिजली चल रही थी। हालांकि पुलिसकर्मी और विद्युत विभाग के कर्मियों के बीच हुई इस नोक झोक का यह कोई पहला मामला नहीं था। इससे पहले भी कई बार विद्युत कर्मी और पुलिसकर्मियों के बीच चालान और गाड़ी रोकने के मामले सामने आ चुके हैं। जहां पहले भी विद्युत कर्मियों द्वारा कोतवाली थाने और चौकी में बिना बिल जाना किए व कटिया से चल रही विद्युत आपूर्ति को काटा जा चुका है।फिलहाल क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या करवाई इस पूरे प्रकरण में पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा की जाती है।