TRENDING TAGS :
Hardoi News: 25 हज़ार के इनामी बदमाश समेत पाँच गिरफ्तार, पुलिस पर की थी फायरिंग
Hardoi News: पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए हैं। जिसमें से एक के ऊपर 25 हज़ार का ईनाम घोषित किया था।
Hardoi News: हरदोई में बीती रात थाना पिहानी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 2 गाड़ी पर सवार 5 व्यक्ति आते दिखाई दिये। जिनकों पुलिस टीम द्वारा रोका-टोका गया जिसपर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई। इस दौरान बदमाश अपनी गाड़ी मोड़कर भागने लगे तभी 2 व्यक्ति गिर गए। पुलिस द्वारा दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया गया। रतनेश उर्फ राजू व नसीम को 1 अदद तमंचा 12 बोर व 2 जिंदा एवं 1 खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए व्यक्तियों ने भागे हुए अन्य अपने साथियों के बारे में बताया कि हारुन, इस्तिखार व एक अज्ञात थे। इस सूचना पर थाना पिहानी पुलिस ग्राम पण्डरवा किला में हारुन के घर पहुंची। पुलिस को देखते ही हारुन, इस्तिखार व उनके अन्य साथी द्वारा खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर पुनः फायरिंग की गयी एवं अंधेरा का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। इस घटना के संबंध में थाना पिहानी पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।
अवैध असलहे पुलिस ने किया बरामद
जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में 17 सितबर को थाना पिहानी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक कार में कुछ संदिग्ध आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति सहादत नगर की तरफ आ रहे है। जिसपर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर चेकिंग प्रारम्भ की गयी एवं संदिग्ध कार को रोक कर 4 संदिग्ध व्यक्ति को मौके पर ही पकड लिया गया एवं 2 व्यक्ति मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस टीम द्वारा आसपास चेकिंग करने पर सहादत नगर से पिहानी की तरफ सड़क के किनारे 1 संदिग्ध व्यक्ति जो चेकिंग के दौरान फरार हुआ था को पकड़ लिया गया जोकि भागते समय गिरने से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान इस्तिखार के रुप में हुई है। जो थाना पिहानी पर आर्म्स एक्ट में वांछित, गैर जमानती वारंटी व 25,000/- रुपये का घोषित इनामिया अभियुक्त भी था।
क्या क्या हुआ बरामद
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए अन्य चारों व्यक्तियों शरीफ पुत्र शफीक ,आदिल पुत्र जलाली , जाबिर पुत्र स्व० फरमुद ,जब्बार पुत्र अब्बास निवासीगण ग्राम पण्डरवा किला थाना पिहानी जनपद हरदोई से पूछताछ की व निशानदेही के आधार पर 2 अदद अवैध तमंचे 12 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं 2 अदद अवैध तमंचे 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए।