×

Hardoi News: पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो गिरफ़्तार

Hardoi News: अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना पाली पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 30 March 2024 5:32 PM IST
Hardoi News
X

बरामद हुआ कारतूस source: Newstrack  

Hardoi News: असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध शस्त्रों के निर्माण व प्रयोग पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना पाली पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया हैं।थाना पाली पुलिस टीम थाना पाली के बरगद तिराहे के निकट संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग में मामूर थी।

तभी मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि दलेलपुर पुलिया के पास एक व्यक्ति अवैध शस्त्र लिये खडा हुआ है, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम रामसेवक पुत्र हीरालाल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम रमापुर थाना पाली जनपद हरदोई बताया।

असलहा व कारतूस बरामद

पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गए आरोपियों की जामातलाशी में एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि यह अवैध शस्त्र ग्राम गोपालपुर के आगे एक तालाब के पास बनी झोपड़ी में एक व्यक्ति द्वारा अवैध शस्त्र का निर्माण किया जा रहा है। जिससे उसने आज यह बरामद तमंचा खरीदा है। पुलिस टीम द्वारा रामसेवक उपरोक्त की निशादेही पर ग्राम गोपालपुर के आगे एक तालाब के पास बनी झोपड़ी के निकट पहुंचे।

जहां एक व्यक्ति झोपड़ी में बैठकर अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहा है, पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये झोपडी की चारो ओर से घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड लिया गया पकडे गये व्यक्ति का नाम व पता पूछने पर सुनील लोहार पुत्र केदार उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम ढेहापुर थाना लोनार, हरदोई ज्ञात हुआ एवं मौके से पुलिस को एक अदद तमंचा 315 बोर, तीन अदद तमंचे 12 बोर, एक अदद बंदूक 12 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस, 12 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर 5. भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुये।

बरामद अवैध शस्त्रों के संबंध में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पाली पर शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी सुनील लोहार से बरामद अवैध शस्त्र व उपकरणों के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह तमंचा बनाकर उचित दामों पर बेचकर धन अर्जित कर अपना जीवन यापन करता है। पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने पुलिस टीम को दस हज़ार का नगद पुरस्कार दिया है।



Aakanksha Dixit

Aakanksha Dixit

Content Writer

नमस्कार मेरा नाम आकांक्षा दीक्षित है। मैं हिंदी कंटेंट राइटर हूं। लेखन की इस दुनिया में मैने वर्ष २०२० में कदम रखा था। लेखन के साथ मैं कविताएं भी लिखती हूं।

Next Story