TRENDING TAGS :
Hardoi News:एसपी ने कैमरे पर मांगी माफी, लोग बोले अफसर हो तो ऐसा
Hardoi News: इस मामले में देर रात छानबीन कराने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने वीडियो जारी कर पीड़िता से माफी मांगी। उनका कहना है कि हरदोई पुलिस को संवेदनशील बनाया जाएगा।
Hardoi News: हरदोई पुलिस अधीक्षक इस समय सुर्खियों में हैं। उन्होंने आन कैमरा आकर माफी मांगी है, जिसके बाद से लोग उनके मुरीद हो गए हैं। लोगों का कहना है कि अफसर हो तो ऐसा जो स्वयं जिम्मेदारी लेते हुए पीड़ित महिला से माफी मांगी है।
दरअसल यह मामला एक पीड़ित महिला से जुड़ा हुआ है। पीड़ित महिला जब अपनी फरियाद लेकर एसपी आफिस पहुंची तो वहां पर ऑफिस के बाहर खड़े पहरेदारों ने उसे वाहन सहित यह कहकर अंदर जाने नहीं दिया कि साहब अभी निकलने वाले हैं। जब कहा गया कि पीड़िता चलने में अक्षम है। इसके बाद भी वे अंदर नहीं जाने दिए। जिसके बाद पीड़िता को चादर के सहारे उठा कर रोड से एसपी ऑफिस तक ले जाया गया।
दरअसल पीड़ित भाई बहन एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो वो इसकी शिकायत लेकर वे एसपी आफिस पहुंचे थे। जब पुलिसकर्मियों के इस असंवेदनशीलता की जानकारी एसपी साहब को हुई तो उन्होंने पीड़ित महिला से माफी मांगी।
जानकारी के अनुसार थाना लोनार के जगदीशपुर निवासी अनूप कुमार पुलिस लाइन में खाना बनाते हैं। 27 नवंबर की रात को वह बाइक से अपनी बहन रोली कश्यप के साथ घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी बाइक एक दूसरी बाइक से टकरा गई और दोनों भाई बहन घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ले जाया गया था। इस मामले के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
अनूप ने बताया कि कई बार थाने पर जाने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह सोमवार सुबह बहन रोली को लेकर एसपी ऑफिस आए थे। उनकी बहन चलने में अक्षम थी तो वह गाड़ी से ही एसपी आफिस के अंदर जाने लगे तो इसी दौरान पहरेदारों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद चादर के सहारे रोली को एसपी के सामने पेश कराया गया। जब वो एसपी से मिलकर वापस बाहर निकले तो पुलिस की असंवेदनशीलता की दास्तां सुनाई। इस मामले में देर रात छानबीन कराने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने वीडियो जारी कर पीड़िता से माफी मांगी। उनका कहना है कि हरदोई पुलिस को संवेदनशील बनाया जाएगा। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक होने के नाते वह पीड़ित महिला से माफी मांगते हैं। इसके बाद से ही लोग एसपी साहब के मुरीद हो गए हैं।