TRENDING TAGS :
Hardoi News: टीन के पुल से गुजर रहे लोग, हादसों का बना है खतरा, प्रशासन मूकदर्शक
Hardoi News: देश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है लेकिन आज भी हरदोई पिछड़े जनपदों में गिना जा रहा है। एक तरफ जहां सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सड़कों का जाल बिछा रहे हैं, वहीं हरदोई जनपद के गांव आज भी आजादी से पहले का जीवन जीने पर मजबूर है।
Hardoi News: देश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है लेकिन आज भी हरदोई पिछड़े जनपदों में गिना जा रहा है। एक तरफ जहां सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सड़कों का जाल बिछा रहे हैं, वहीं हरदोई जनपद के गांव आज भी आजादी से पहले का जीवन जीने पर मजबूर है। यहां के लोग आज भी सुखेता नदी पर अंग्रेजी शासन में बने पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह पुल टीन के पटरो से बना हुआ है। लोग प्रतिदिन इस पुल से आवागमन करते हैं।
ग्रामीणों को होती है परेशानी, बना रहता है खतरा
इस मार्ग से ग्रामीणों को सबसे ज्यादा समस्या मरीजों को ले जाने में होती है। ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर टीन के पटरों के पुल से आवागमन करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों की समस्या पर किसी भी जनप्रतिनिधि की नजर नहीं जा रहे हैं। शाहबाद विधानसभा क्षेत्र के हूसेपुर करमाया गांव के लोग आधुनिकता के समय में जुगाड़ के सहारे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। हूसेपुर करमाया के ग्रामीण आज भी जुगाड़ के पुल से आवागमन कर रहे हैं। ग्रामीणों आवागमन के लिए पहले ग्रामीण लकड़ी का बना पुल प्रयोग करते थे, इसके बाद ग्रामीणों द्वारा चंदा डालकर लकड़ी के पुल को टीम का पुल बना दिया गया।
दो दर्जन गांवों को जोड़ता है ये पुल
इस पुल से आवागमन के दौरान ग्रामीणों की जान पर संकट बना रहता है। यह पुल लगभग 2 दर्जन गांव को जोड़ता है। अब तक कई सरकारें आई और गई लेकिन किसी ने भी ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण बताते हैं कि जब से वह पैदा हुए हैं, तब से वह इस पुल को इसी स्थिति में देख रहे हैं। यदि ग्रामीण स्कूल का प्रयोग ना करें तो उन्हें काफी लंबा रास्ता तय करके बाजार जाना पड़ता है। गांव में इनके सुखेता नदी पर टीन का पुल होने के चलते वहां के युवाओं व युवतियों की शादी के रिश्ते नहीं आ रहे हैं। ग्रामीणों को सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को ले जाने में होती है। ग्रामीण मरीज को चारपाई पर लेटाकर पुल से लेकर जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार पुल से गिरकर बच्चों समेत कई अन्य लोग चोटिल भी हो चुके हैं। यह गांव शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी हैं।