TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: अब लोगों को आवागमन में नहीं होगी दिक्कत, 46 किलोमीटर मार्ग का होगा नवीनीकरण

Hardoi News: सिंचाई विभाग को 13 मार्गो के नवीनीकरण कराए जाने को लेकर शासन स्तर से स्वीकृति दे दी गई है। साथ ही मार्गों के नवीनीकरण कराए जाने को लेकर बजट भी आवंटित कर दिया गया है।

Pulkit Sharma
Published on: 27 Oct 2023 12:06 PM IST
Hardoi News
X

हरदोई में 13 मार्गों का होगा नवीनीकरण (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: लगभग 1 महीने के बाद सिंचाई विभाग को 13 मार्गो के नवीनीकरण कराए जाने को लेकर शासन स्तर से स्वीकृति दे दी गई है। साथ ही सिंचाई विभाग को मार्गों के नवीनीकरण कराए जाने को लेकर बजट भी आवंटित कर दिया गया है। जल्द ही सिंचाई विभाग अपने 13 मार्गो का नवीनीकरण करने का कार्य शुरू करेगा। सिंचाई विभाग के पास 39 मार्ग हैं। यह मार्ग नहर, माइनर व राजबहा की देखरेख के लिए बनाए गए थे। यह मार्ग काफी जर्जर स्थिति में थे जिसको दुरुस्त करने व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा अनुरूप गड्ढा मुक्त बनाए जाने को लेकर शासन को सर्वे कराकर एक रिपोर्ट भेजी थी जिसमें मार्गो के नवीनीकरण की बात कही गई थी।

शासन ने लगभग एक महीना बाद सिंचाई विभाग को इस बावत अनुमति दे दी है। जनपद में सिंचाई विभाग को पहली बार ऐसा हुआ है कि अपने मार्गों के नवीनीकरण का जिम्मा मिला है साथ ही सिंचाई विभाग को इस बावत 72 लाख रुपए का बजट भी जारी किया गया है। नहर, माइनर व राजबहा के किनारे से गुजरने वाली सड़क से निकलने वाले राहगीरों को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। सड़कों के खराब होने से साइकिल, मोटरसाइकिल व चौपहिया वाहनों से निकलने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब जल्द ही राहगीरों को भी नहर के किनारे गड्ढा मुक्त सड़के मिलने जा रही हैं।

96 किलोमीटर मार्ग का कराया गया था सर्वे

सिंचाई विभाग ने सितंबर में अपने विभाग के अंतर्गत आने वाली सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत कराए जाने को लेकर शासन को एक प्रस्ताव भेजा था।सिंचाई विभाग ने शासन को भेजे गए प्रस्ताव में 96 किलोमीटर लंबाई में मार्ग के नवीनीकरण व गड्ढा मुक्त बनाने का प्रस्ताव भेजा था। भेजे गए प्रस्ताव पर प्रशासन द्वारा सिंचाई विभाग को 46 किलोमीटर लंबाई में मार्गों का नवीनीकरण कराए जाने की स्वीकृति दी है।

शासन द्वारा इसके लिए 5 करोड़ 72 लाख रुपए का बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है।जनपद में सिंचाई विभाग के अधीन आने वाली सड़कों में 39 मार्ग है जिनकी कुल लंबाई 233 किलोमीटर है इनमें से 120 किलोमीटर लंबाई में मार्ग पूर्व में डामरकृत है जिसके मरम्मत का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग देखा करता था। लगभग 1 महीने पहले सिंचाई विभाग द्वारा सर्वे कराकर 120 किलोमीटर के लंबे मार्ग में 96 किलोमीटर लंबे मार्ग को जर्जर पाया था।

सिंचाई विभाग द्वारा 96 किलोमीटर लंबे मार्ग का नवीनीकरण करने को लेकर शासन को भेजे गए प्रस्ताव में 10 करोड़ 39 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान जताया था। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार गौतम ने बताया कि मार्गों के नवीनीकरण के काम शुरू करें जाने के लिए टेंडर समेत अन्य प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।इस सप्ताह से मार्ग के मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story