TRENDING TAGS :
Hardoi News: बदमाशों के आगे हरदोई पुलिस नतमस्तक! त्योहार में हुई घटनाओँ का अब तक नहीं कर सकी खुलासा
Hardoi News: जनपद में नए पुलिस अधीक्षक के आने के बाद लगभग आधा दर्जन बड़ी घटनाएं हुई हैं। इनमें से कई घटनाएं तो ऐसी हैं जो जनपद में पुलिसिंग व्यवस्था की पोल खोल रही हैं।
Hardoi News: हरदोई जनपद में अपराधियों के हौसलों पर पुलिस लगाम लगाने में असफल साबित हो रही है, अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। जनपद में दीपावली के त्यौहार के आसपास हुई घटनाओं का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। जनपद में नए पुलिस अधीक्षक के आने के बाद लगभग आधा दर्जन बड़ी घटनाएं हुई हैं। इनमें से कई घटनाएं तो ऐसी हैं जो जनपद में पुलिसिंग व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। दिनदहाड़े लूट, चौकी से चंद्र कदमों की दूरी पर लाखों की चोरी, टप्पेबाजी जैसी घटनाओं का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है।
बीते दिनों आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा द्वारा पुलिस को निर्देश दिए गए थे, कि पुलिस थानों से लेकर बाजार के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। जिससे आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। यदि अपराधिक घटनाएं घटित होती हैं तो सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पकड़ की जा सके। लेकिन जनपद पुलिसघटनाओं को रोकने व खुलासा करने में फेल है। जनपद की पुलिस शाम होते ही चौराहों पर चेकिंग की मुस्तादी दिखाती है, लेकिन बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे देते हैं।
एक नज़र बड़ी घटनाओं पर
हरदोई में 6 नवंबर को सवायजपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से हुई लूट ने हड़कंप मचा दिया था। आनंन फ़ानन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे थे और मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। लेकिन, इस मामले का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। ठीक इस घटना के तीसरे दिन यानी 9 नवंबर को जनपद में चोरों ने सुरसा में बड़ी घटना को अंजाम दिया। चोरों ने शराब, सर्राफ़ा समेत तीन दुकानों को अपना निशाना बनाया था और यहां से लाखों का सामान लेकर फरार हो गए। यह घटना भी पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल रही है।
18 नवंबर को कासिमपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को बंधक बनाया और लूट की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। वहीं बदमाशों के हौसले अभी यही नहीं रुके बदमाशों ने पिहानी में चोरी की घटना को अंजाम दिया। कोथावा में धनतेरस की रात में कोथावा चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर शटर काटकर बदमाश हीरो मोटरसाइकिल के शोरूम में घुसे और वहां रखी नगदी पर अपना हाथ साफ कर दिया। साथ ही बदमाश इतने शातिर थे कि सबूत ना मिले इसलिए सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। इस मामले में भी को हरियावा सीओ ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे। मामले के खुलासे के लिए टीम भी लगाई गई लेकिन अब तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा।
हरदोई जनपद में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि 19 नवंबर की रात एक बार फिर कोथावा के उसी हीरो मोटरसाइकिल के शोरूम को अपना निशाना बनाया। बदमाशों ने पहले तो शो रूम का शटर काटा। लेकिन, अंदर घुसने में नाकामयाब रहे। इसके बाद बदमाश छत के रास्ते अंदर प्रवेश करना चाह रहे थे लेकिन उसमें भी वह नाकाम रहे। जिसके चलते जनपद में बड़ी घटना टल गई। अब देखना होगा कि जनपद में घटित बड़ी घटनाओं का पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी कब तक खुलासा करते हैं या फिर जनपद में यूं ही बदमाशों के हौसले बुलंद रहेंगे।