TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरदोई मेडिकल कॉलेज में मिलेंगे जाने माने हदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित शर्मा, लोगों ने आभार किया व्यक्त
Hardoi News: डॉक्टर अमित शर्मा ने हरदोई के एक निजी अस्पताल को अलविदा कह दिया है अमित शर्मा पहले हरदोई के जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ तौर पर आए थे जहां कई महीने तक सेवाएं देने के बाद उन्होंने सरकारी सेवाओं को छोड़कर शहर के ही एक जाने-माने निजी अस्पताल में मरीज को देखना शुरू कर दिया था।
Hardoi News: हरदोई के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित शर्मा अब मेडिकल कॉलेज में मरीजों का उपचार करते नजर आयेंगे। डॉक्टर अमित शर्मा ने हरदोई के एक निजी अस्पताल को अलविदा कह दिया है अमित शर्मा पहले हरदोई के जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ तौर पर आए थे जहां कई महीने तक सेवाएं देने के बाद उन्होंने सरकारी सेवाओं को छोड़कर शहर के ही एक जाने-माने निजी अस्पताल में मरीज को देखना शुरू कर दिया था।
हालांकि, डॉक्टर अमित शर्मा के जाने से सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। निजी अस्पताल में अत्यधिक भीड़ होने और अधिक खर्च के चलते मरीज वहाँ जाने से बच रहे थे लेकिन अब एक बार फिर हरदोई मेडिकल कॉलेज में अमित शर्मा की नियुक्ति होने से मरीजों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। डॉ अमित शर्मा ने काफी कम समय में हरदोई में अपनी पहचान बनाई और मरीजों का हरदोई के जिला अस्पताल में कार्यरत रहते हुए बेहतर उपचार किया।
लोग बोले अब नहीं लगानी पड़ेगी लखनऊ की दौड़
हरदोई मेडिकल कॉलेज में 25 दिसंबर बुधवार से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित शर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पहले ही दिन हृदय रोग विशेषज्ञ को दिखाने के लिए काफी मरीज पहुंचे थे।जैसे ही अमित शर्मा के हरदोई मेडिकल कॉलेज में बैठने की खबर क्षेत्र के लोगों में पहुँची तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के लोगों ने अमित शर्मा का वापस मेडिकल कॉलेज में आने पर आभार व्यक्त किया और उम्मीद की अब एक बार फिर क्षेत्र के लोग कम खर्च में हृदय जैसी गंभीर बीमारी से राहत पा सकेंगे। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि अब तक निजी अस्पताल में डॉक्टर अमित शर्मा के मिलने पर लोगों को काफी देर तक प्रतीक्षा करनी पड़ती थी और उनकी जेब पर अत्यधिक बोझ भी पड़ता था जिसके चलते जनपद के लोग लखनऊ शाहजहांपुर बरेली की दौड़ लगाने पर मजबूर थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।