TRENDING TAGS :
Hardoi News: रफ़्तार का दिखा कहर, सड़क हादसे में दो शिक्षकों की हुई मौत, जाँच में जुटी पुलिस
Hardoi News: पुलिस ने दोनों युवकों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Hardoi news (Photo: Social Media)
Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर रफ्तार का कर देखने को मिला है। यहां एक बाइक पर सवार दो युवक घर आ रहे थे कि तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था की बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों युवकों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस द्वारा हादसा करने वाली कार को जब्त कर लिया है जबकि मौका देखकर कार सवार फरार हो गए हैं। पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है। हरदोई में दिन पर दिन सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। जनपद में सड़क हादसों को रोकने के तमाम प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन सब विफल साबित हो रहे हैं। जनपद में पुलिस द्वारा लगातार वाहनों की चेकिंग करके वाहन स्वामियों को जागरूक करने का काम किया जाता है। साथ ही समय-समय पर गोष्टी व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जाता है।नवंबर में यातायात पुलिस द्वारा यातायात महा बनाया गया था। ऐसे में दो पहिया, चौपाइयां व कमर्शियल वाहनों को चलाने वाले चालकों को सीट बेल्ट, हेलमेट को लेकर जागरूक किया गया था साथ ही सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया गया था कि वाहन को निर्धारित गति से चलाएं।
शिक्षक थे दोनों मृतक
शहर कोतवाली क्षेत्र के समदा गांव के पास एक कार ने एक बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिर गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवक पेशे से शिक्षक थे और अपने स्कूल से हरदोई वापस आ रहे थे। हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।
जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन ने बताया कि मृतकों में देवीदिन पुत्र फुल्लू निवासी जनपद हमीरपुर व शैलेंद्र कुमार सिंह पुत्र प्रेम कुमार तिकोना माजरा बबनाखेड़ा थाना बघौली जनपद हरदोई के रहने वाले थे। देवीदिन उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरिया में शिक्षक के पद पर कार्यरत था जबकि शैलेंद्र प्राथमिक विद्यालय उमरिया में कार्यरत था।दोनों ही स्कूल से वापस हरदोई आ रहे थे कि तभी यह हादसा घटित हुआ।
क्षेत्राधिकार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार कार द्वारा बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। तहरीर के आधार पर आवश्यक विधि कार्यवाही की जाएगी।