×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: दिवाली से पहले ही ट्रेनों में फुल हुईं सीटें, नहीं मिल रहा वेटिंग का भी टिकट

Hardoi News: स्लीपर से लेकर एसी तक किसी में यात्रियों को सीट उपलब्ध नहीं है। दिल्ली से हरदोई आने वाली कई ट्रेनों में दिवाली के आसपास वेटिंग तक उपलब्ध नहीं है। वहीं, पंजाब उत्तराखंड से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों को लंबी-लंबी वेटिंग टिकटों का सामना करना पड़ रहा है।

Pulkit Sharma
Published on: 31 Oct 2023 1:48 PM IST
Hardoi News
X
सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Hardoi News: 11 नवंबर को दिवाली का त्यौहार है। इसके बाद भाई दूज व छठ पूजा का त्यौहार उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में मनाया जाता है। ऐसे में अपने शहर से दूर रहकर फ़ैक्टरियों, कंपनियों, सरकारी संस्थानों व पढ़ाई कर रहे लोग त्योहार पर अपने घर वापसी करते हैं। कुछ लोग बस से तो वहीं अधिकांश लोग रेल से यात्रा करना पसंद करते हैं। ऐसे में त्यौहार पर ट्रेन से यात्रा करने में रेल यात्रियों के पसीने भी छूट रहे हैं। घंटों आरक्षण की लाइन में लगने के बाद ट्रेनों में लंबी-लंबी वेटिंग रेल यात्रियों को मिल रही है, जबकि कुछ ट्रेनों में रेल यात्रियों को वेटिंग तक अब उपलब्ध नहीं है।

यात्रियों को वेटिंग का भी नहीं मिल रहा टिकट

स्लीपर से लेकर एसी तक किसी में यात्रियों को सीट उपलब्ध नहीं है। दिल्ली से हरदोई आने वाली कई ट्रेनों में दिवाली के आसपास वेटिंग तक उपलब्ध नहीं है। वहीं, पंजाब उत्तराखंड से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों को लंबी-लंबी वेटिंग टिकटों का सामना करना पड़ रहा है। रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। हरदोई से होकर भी दो ट्रेनों का संचालन किया गया है जो दिल्ली से चलकर बिहार जायेंगी। हालांकि, यह ट्रेन सप्ताह में चलाई जा रही हैं। रेल यात्रियों की मांग है कि जिन ट्रेनों में वेटिंग लंबी है या उपलब्ध नहीं है उसकी क्लोन ट्रेन का संचालन प्रतिदिन किया जाए जिससे कि रेल यात्रियों को राहत मिल सके। त्योहार पर प्रतिवर्ष हरदोई में हजारों लोग दिल्ली, मुंबई, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड से अपने घर वापस आते हैं।

स्लीपर कोच में आरक्षण का यह हाल

रेल यात्रियों को 8 नवंबर से 11 नवंबर तक हरदोई होते हुए जाने वाली ट्रेनों के स्लीपर कोच में लंबी-लंबी वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है। हरदोई से होकर जाने वाली 15120 देहरादून से चलकर वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस में 11 नवंबर को रेल यात्रियों को वेटिंग तक उपलब्ध नहीं है। वही, 8 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक रेल यात्रियों को 151 से लेकर 245 वेटिंग तक मिल रही है। 15128 नई दिल्ली बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को 10 व 11 नवंबर को वेटिंग तक उपलब्ध नहीं है, जबकि 8 और 9 नवंबर को 105 से लेकर 174 तक वेटिंग मिल रही है। दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली सबसे प्रमुख ट्रेन 12230 लखनऊ मेल में रेल यात्रियों को 8 नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक स्लीपर में वेटिंग तक उपलब्ध नहीं है। चंडीगढ़ से लखनऊ के बीच चलने वाली 12232 चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को 10 व 11 नवंबर को वेटिंग भी उपलब्ध नहीं है जबकि आठ और 9 नवंबर को 100 से लेकर 167 वेटिंग तक रेल यात्रियों को मिल रही है।

योग नगरी ऋषिकेश से हावड़ा के बीच चलने वाली 13010 दून एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को 8 नवंबर से 11 नवंबर तक 415 से 522 वेटिंग मिल रही है,लालगढ़ से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को 8 नवंबर से 11 नवंबर तक 127 से 226 वेटिंग मिल रही है, अमृतसर से सहरसा के बीच चलने वाली 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को एसी चेयर कार में 97 से लेकर 140 वेटिंग 8 नवंबर से 11 नवंबर तक मिल रही है। दिल्ली से प्रतापगढ़ के बीच चलने वाली पद्मावत एक्सप्रेस 14208 में रेल यात्रियों को 8 से 11 नवंबर के बीच 161 से 400 वेटिंग तक मिल रही है। 13006 अमृतसर से चलकर हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल में रेल यात्रियों को 8 से 11 नवंबर के बीच 175 से 314 वेटिंग तक मिल रही है।

13308 फिरोजपुर से चलकर धनबाद जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को 8 से 11 नवंबर के बीच 96 से 142 वेटिंग मिल रही है। 15012 सहारनपुर के रास्ते चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ जंक्शन जाने वाली सहारनपुर एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को 8 से 11 नवंबर के बीच 80 से 85 वेटिंग मिल रही है। 13152 जम्मू तवी से कोलकाता जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को 8 से 11 नवंबर के बीच 182 से 153 वेटिंग मिल रही है, 15652 जम्मू तवी से गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस में 8 नवंबर को 237 वेटिंग रेल यात्रियों को मिल रही है। ऐसे में रेल यात्रियों की घर वापसी की राह काफ़ी मुश्किल होगी।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story