×

Hardoi News: SP ने पुलिस लाइन का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले 3 निरीक्षक व 2 उपनिरीक्षक निलंबित

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने हरदोई पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को कई निरीक्षक और उप निरीक्षक गैरहाजिर मिले।

Pulkit Sharma
Published on: 6 Nov 2024 8:05 AM IST
Hardoi News
X

SP नीरज जादौन (Pic: Newstrack)

Hardoi News: हरदोई में पुलिस अधीक्षक लगातार एक्शन मोड में हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी पर कार्यवाही की जा रही है। हरदोई पुलिस अधीक्षक ने अब तक एक दर्जन से अधिक निरीक्षक उप निरीक्षकों को निलंबित किया है। जबकि कई निरीक्षक उप निरीक्षक कांस्टेबल हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर भी किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक की लगातार हुई इस कार्यवाही से महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने हरदोई पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को कई निरीक्षक और उप निरीक्षक गैरहाजिर मिले। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्य में लापरवाही मानते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गैरहाजिर निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया है। जबकि कई निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं।

इन निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों पर गिरी गाज

हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने हरदोई के पुलिस लाइन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान समस्त शाखों का गहनता से निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान 10 निरीक्षक व उपनिरीक्षक अनुपस्थित मिले जिसमें निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा अपराध शाखा जनपद हरदोई, निरीक्षक रमेश चंद्र पांडे पुलिस लाइन जनपद हरदोई, निरीक्षक राकेश कुमार पुलिस लाइन जनपद हरदोई, निरीक्षक आशुतोष सिंह पुलिस लाइन जनपद हरदोई, निरीक्षक सुजीत कुमार सिंह आंकिक शाखा जनपद हरदोई, उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह पेशी नगर जनपद हरदोई, उपनिरीक्षक असगर अली पुलिस लाइन जनपद हरदोई, उपनिरीक्षक सभानारायण सिंह पुलिस लाइन जनपद हरदोई, उपनिरीक्षक संदीप तिवारी पुलिस लाइन जनपद हरदोई, उपनिरीक्षक रामराज यादव पुलिस लाइन जनपद हरदोई अनुपस्थित पाए गए।

ट्रेस किया गया लोकेशन

पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुपस्थित निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के लोकेशन जब ट्रैक कराई गई तो निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा की तत्समय लोकेशन जनपद लखनऊ, निरीक्षक रमेश चन्द्र पाण्डेय पुलिस लाईन जनपद हरदोई की तत्समय लोकेशन जनपद लखनऊ, निरीक्षक राकेश कुमार यादव की तत्समय लोकेशन जनपद लखनऊ ,उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह की तत्समय लोकेशन जनपद बरेली,उपनिरीक्षक रामराज यादव की तत्समय लोकेशन जनपद जौनपुर पायी गई। जिनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा 05 अन्य निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों की तत्समय लोकेशन जनपद हरदोई सीमांतर्गत पायी गई परन्तु आक्समिक गणना में उपस्थित न होने के कारण इन सभी के विरुद्ध विभागीय जांच की गई है। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया है कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी गण अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता, शीतिलथा ना बरते अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story