×

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक ने 26 हेड कांस्टेबल-कांस्टेबल के किए तबादले, एसओजी और स्वाट टीम पर भी गिरी गाज

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई एक और बड़ी कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। अभी कुछ दिन पहले ही हरदोई पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली में तैनात आधा दर्जन से अधिक हेड कांस्टेबल और उपनिरीक्षकों का तबादला किया था।

Pulkit Sharma
Published on: 29 Dec 2024 10:42 PM IST
Hardoi News: पुलिस अधीक्षक ने 26 हेड कांस्टेबल-कांस्टेबल के किए तबादले, एसओजी और स्वाट टीम पर भी गिरी गाज
X

पुलिस अधीक्षक ने 26 हेड कांस्टेबल-कांस्टेबल के किए तबादले, एसओजी और स्वाट टीम पर भी गिरी गाज (Newstrack)

Hardoi News: हरदोई पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर महकमे में बड़ी कार्रवाई की है। पिछले एक सप्ताह में पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इस बार पुलिस अधीक्षक ने एसओजी और स्वाट में तैनात कांस्टेबल समेत 26 हेड कांस्टेबलों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई एक और बड़ी कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। अभी कुछ दिन पहले ही हरदोई पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली में तैनात आधा दर्जन से अधिक हेड कांस्टेबल और उपनिरीक्षकों का तबादला किया था। पुलिस अधीक्षक ने तीन दिन में दर्जनों कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए की है।

इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्यवाही

हरदोई पुलिस अधीक्षक ने हेड कांस्टेबल अरुण कुमार को क्षेत्राधिकारी अपराध कार्यालय से रिपोर्टर कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी है, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार को पुलिस लाइन से हेड पेशी क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह को चुनाव सेल से हेड पेशी क्षेत्राधिकारी बघौली कार्यालय, हेड कांस्टेबल रामकृष्ण द्विवेदी एसओजी को थाना पिहानी, हेड कांस्टेबल सतीश अवस्थी को साइबर सेल से थाना पचदेवरा, कांस्टेबल संजीव कुमार को क्षेत्राधिकारी अपराध कार्यालय से क्षेत्राधिकारी बिलग्राम कार्यालय, कांस्टेबल अरुण कुमार पांडेय को चुनाव सेल से क्षेत्राधिकारी बिलग्राम कार्यालय, कांस्टेबल सौरभ गिरी को चुनाव सेल से रिपोर्टर कार्यालय, कांस्टेबल शरद यादव को चुनाव सेल से रिपोर्टर कार्यालय, मधुसूदन राजपूत को चुनाव सेल से रिपोर्टर कार्यालय, कांस्टेबल बृजनंदन को एसओजी से थाना कोतवाली शहर, कांस्टेबल मंजेश कुमार को स्वाट टीम से थाना कोतवाली शहर, कांस्टेबल त्रिवेदी कुमार को स्वाट टीम से थाना कोतवाली देहात, कांस्टेबल आदित्य प्रताप सिंह को स्वाट टीम से थाना सुरसा,

कांस्टेबल विवेक शर्मा को चुनाव सेल से क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय यूपी 112 से परमेश्वर कुमार को थाना पिहानी, कांस्टेबल शिवम कुमार को यूपी 112 से थाना अतरौली, कांस्टेबल मोनू चौधरी को यूपी 112 से पिहानी थाना, कांस्टेबल पिंटू कुमार को मल्लावां थाना से मंझिला थाना, कांस्टेबल छविराम सिंह को अतरौली थाना से टड़ियावा थाना, कांस्टेबल ओमप्रकाश बिंद को अरवल थाना से लोनार थाना, कांस्टेबल अंकुर कुमार राना को बिलग्राम थाना से मल्लावां थाना, बृजेश शुक्ला को बेहट गोकुल थाना से सवायजपुर थाना, कांस्टेबल विपुल कुमार पांडेय को हरियावा थाना से अतरौली थाना, कांस्टेबल दिगमोहन सिंह को अतरौली थाना से अरवल थाना, महिला कांस्टेबल कुंवारी अंशिका को अतरौली महिला थाना कार्यालय में तैनात किया गया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story