×

IPL Auction: हरदोई के युवा क्रिकेटर का आईपीएल में हुआ चयन, इस टीम से खेलता आएगा नज़र

IPL Auction: पहले गांव की गलियों में खेला क्रिकेट और अब आईपीएल में धूम मचाने की तैयारी है। हरदोई के रहने वाले युवक विश्वनाथ प्रताप सिंह का सिलेक्शन आईपीएल में हो गया है।

Pulkit Sharma
Published on: 21 Dec 2023 2:19 PM IST
hardoi news
X

हरदोई के युवा क्रिकेटर का आईपीएल में हुआ चयन (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: पहले गांव की गलियों में खेला क्रिकेट और अब आईपीएल में धूम मचाने की तैयारी है। हरदोई के रहने वाले युवक विश्वनाथ प्रताप सिंह का सिलेक्शन आईपीएल में हो गया है। युवक के आईपीएल में चयनित होने से परिवार व परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लगातार परिजन व इष्ट मित्र बधाइयां दे रहे हैं। लोगों का घर पर ताँता लगा हुआ है।

हरदोई के रहने वाले इस युवा क्रिकेटर को किंग इलेवन पंजाब ने बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा है। आईपीएल में ऑक्शन चल रहा है। ऐसे में आईपीएल खेलने वाली टीम लगातार नए-नए खिलाड़ियों को खरीदने का काम कर रही हैं। गली से लेकर आईपीएल तक का सफर इस युवा क्रिकेटर का काफी संघर्ष भरा रहा। इस युवा क्रिकेटर की कड़ी मेहनत व लगन से आज इस मुकाम तक पहुंचा सका है।

पंजाब की टीम से खेलता आएगा नज़र

हरदोई जनपद के संडीला तहसील के ब्लॉक बहन्दर की इनायतपुर ग्राम पंचायत के छोटे से माजरा बाघाडंडा के रहने वाले राजकुमार के पुत्र विश्वनाथ प्रताप सिंह का चयन आईपीएल की एक टीम किंग इलेवन पंजाब में हुआ है। विश्वनाथ को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। बचपन में विश्वनाथ गली में क्रिकेट खेलते थे। विश्वनाथ के पिता की नौकरी पंजाब में लग गई जिसके बाद 11 साल की उम्र में विश्वनाथ अपने पिता के साथ पंजाब चले गए।जहां पिता ने उनका दाखिला एक स्कूल में कर दिया।

विश्वनाथ पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी लगातार अपनी रुचि बनाये रहे। विश्वनाथ ने पहले स्कूल की ओर से क्रिकेट खेला जिसके बाद अच्छा प्रदर्शन रहने पर उनका चयन पंजाब कि राज्य स्तरीय टीम में हो गया वहां भी हरदोई के इस युवा क्रिकेटर ने अपना जलवा दिखाया और वहां से सीधा आईपीएल में एंट्री ली। विश्वनाथ प्रताप सिंह के ताऊ राज्य सरकार की ओर से पुरस्कृत किसान शारदा भगत सिंह हैं। शारदा भगत सिंह बताते हैं कि जब से उन्हें यह सूचना मिली है तब से गांव के साथ-साथ पूरे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई है। विश्वनाथ प्रताप सिंह के ताऊ ने कहा कि अब बस उस दिन का इंतजार है जिस दिन अपने छोटे भाई के पुत्र को आईपीएल में खेलते टीवी पर देखेंगे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story