×

Hardoi News: प्यार चढ़ा परवान को भिखारी के साथ फ़रार हो गई छह बच्चो की माँ, पुलिस जाँच में जुटी

Hardoi News: मामला हरपालपुर थाना क्षेत्र का है जहां के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पत्नी अपने छह बच्चों को छोड़कर अपने भिखारी प्रेमी के साथ फरार हो गई है।

Pulkit Sharma
Published on: 7 Jan 2025 4:33 PM IST
Hardoi News ( Pic- Newstrack )
X

Hardoi News ( Pic- Newstrack )

Hardoi News: कहते ना जब प्यार परवाह चढ़ता है तो ऊंच-नीच जाति मजहब धर्म अमीर गरीब कुछ नहीं देखता।ऐसा ही एक प्यार परवान हरदोई में भी चढ़ा है जहां पति का आरोप है कि उसकी पत्नी एक भिखारी के साथ फरार हो गई।पति का आरोप है कि एक भिखारी उसके मोहल्ले में भीख मांगने आता था जिसके साथ उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग हो गया और वह अपने 6 बच्चों को छोड़कर भिखारी के साथ चली गई है। पति ने पुलिस से अब न्याय के गुहार लगाई है।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पत्नी घर से रुपए व अन्य सामान लेकर फरार हो गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पति ने बताया कि उसको शक है की उसके मोहल्ले में आने वाले भिखारी के साथ वह फ़रार हो गई है फिलहाल अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। 6 बच्चों की मां के भिखारी के साथ फरार हो जाने की जानकारी जैसे ही जनपद में लगी लोगों में चर्चाएं शुरू हो गई।

सब्जी लेने की बात कहकर फरार हुई पत्नी

मामला हरपालपुर थाना क्षेत्र का है जहां के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पत्नी अपने छह बच्चों को छोड़कर अपने भिखारी प्रेमी के साथ फरार हो गई है। पीड़ित में पुलिस को तहरीर में बताया कि उसके छह बच्चे हैं। 3 जनवरी को वह छोटी बेटी को सांडी कस्बा की बाजार से सब्जी और कपड़ा खरीदने की बात कहकर निकली थी लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। पत्नी के वापस न लौटने पर पति द्वारा काफी खोजबीन की गई रिश्तेदारियों में भी जानकारी ली गई लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। पीड़ित पति ने बताया कि उसके घर सांडी थाना क्षेत्र के खिड़कियां मोहल्ला निवासी नन्हे पंडित भीख मांगने के लिए आता था इसी दौरान उसकी पत्नी और भिखारी नन्हे पंडित की जान पहचान हो गई।

घर में रखे रुपये भी गायब

पीड़ित पति का आरोप है कि दोनों लगातार मोबाइल फोन पर भी बातचीत किया करते थे।पीड़ित पति ने शक जताते हुए आरोप लगाया की उम्मीद है कि भिखारी नन्हे पंडित के साथ उसकी पत्नी फरार हो गई है। पीड़ित ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व उसने अपनी भैंस को बेचा था और उसके रुपए घर में ही रखे थे वह भी गायब है। पीड़ित में शक जताया है कि उसकी पत्नी उन रूपों को लेकर भी फरार हुई है। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।फिलहाल अब 6 बच्चों की मां के भिखारी के साथ फरार हो जाने की चर्चाएं जनपद में जोरों से हैं। हर कोई इसको अपने-अपने तरीके से बयां कर रहा है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story