×

Hardoi News: मोमोज़ खाने से बिगड़ी पांच बच्चो की तबियत, अस्पताल में भर्ती, अलर्ट हुआ प्रशासन

Hardoi News: सवायजपुर के शकुंतला देवी इंटर कॉलेज में पढ़ रहे 5 बच्चों की हालत शुक्रवार मोमोज खाकर बिगड़ गई। तबीयत ज्यादा खराब होने पर बच्चों को सवायजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।

Pulkit Sharma
Published on: 13 Oct 2023 10:53 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News (Pic:Social Media)

Hardoi News: हमारे देश में लगातार पॉपुलर हो रहा मोमोज खतरनाक साबित हो रहे हैं। दरअसल चाहे बच्चे हो या बूढ़े हर कोई इसे बड़े चाव से खाता है, मगर इस स्ट्रीड फूड का हमारे शरीर पर बहुत नुकसान है। भले ही स्वाद में ये अच्छा हो, मगर ये हमारे लिए धीमे जहर के बराबर है। इसकी वजह से हम तमाम तरह की बीमारियों के ज़द में आ सकते हैं। संभव है कि ये हमें इस कदर बीमार कर दे कि हमें हॉस्पिटलाइज्ड होना पड़े।

फ़ूड पॉइजनिग की आशंका

सवायजपुर के शकुंतला देवी इंटर कॉलेज में पढ़ रहे 5 बच्चों की हालत शुक्रवार मोमोज खाकर बिगड़ गई। तबीयत ज्यादा खराब होने पर बच्चों को सवायजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। कक्षा 9 की छात्रा सुनिधि की हालत को नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मामले में फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, सूचना पर पहुंचे परिजन बच्चे को जिला अस्पताल ले गए।

ठेले से बच्चो ने खाये मोमोज़

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार क़ो दोपहर लंच के दौरान स्कूली बच्चों ने तहसील रोड पर किसी ठेले से मोमोज लिये जिसे खाने के बाद अचानक 5 बच्चों की हालत बिगड़ गई। उन्हें उल्टी, चक्कर, सिरदर्द के साथ ही हाथ-पैरों में जकड़न होने लगी। एक बच्चा बेहोश तक हो गया। बच्चों ने स्कूल स्टाफ को इस संबंध में जानकारी दी। स्कूल स्टाफ बच्चों क़ो तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य सवायजपुर ले गये। बच्चों का इलाज कर रहे डॉ पराग कुमार ने बताया बच्चों क़ो फ़ूड प्वाइजनिग की शिकायत है, एक बच्चे की तबियत ज्यादा खराब देख बच्चे क़ो जिला अस्पताल रिफर कर दिया। बाकी बच्चों का इलाज चल रहा है जो खतरे से बाहर है। स्कूल संचालक राजवर्धन सिंह ने बताया सुनिधि क़ो एक दो दिन से बुखार आ रहा था अगर बच्चे मोमोज खाकर बीमार हुये है तो स्कूल प्रसासन बगैर अनुमति किसी बच्चों क़ो छुट्टी से पहले स्कूल से बाहर नहीं आने देगा।

क्या बोली एसडीएम

एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव ने खाद्य विभाग की टीम क़ो सवायजपुर बुलाकर सभी का सेम्पल लेने क़ो निर्देशित किया। उन्होंने कहा बच्चे बहुत बीमार थे हमने स्वयं अस्पताल जाकर बच्चों का हाल जाना है, मामले की जाँच कराई जायेगी जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जायेगी।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story