×

Hardoi News: हरदोई का आरआर इंटर कॉलेज बना हाई कोर्ट, भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी किए गए तैनात,जाने क्या है वजह

Hardoi News: हरदोई के आरआर इंटर कॉलेज में हाई कोर्ट का सेटअप बनाया गया है। हिंदी फिल्म में अभिनेता के तौर पर इमरान हाशमी देखने को मिलेंगे।

Pulkit Sharma
Published on: 7 April 2025 9:33 PM IST
Hardoi News: हरदोई का आरआर इंटर कॉलेज बना हाई कोर्ट, भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी किए गए तैनात,जाने क्या है वजह
X

Hardoi News

Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर हिंदी फिल्म गोधरा अनकट की शूटिंग जनपद के लोगों को देखने को मिलेगी। शहर के आरआर इंटर कॉलेज में 2 दिन तक हिंदी फिल्म की शूटिंग चलेगी।जानकारी के मुताबिक गोधरा को लेकर यह फिल्म बनाई जा रही है। हरदोई के आरआर इंटर कॉलेज में हाई कोर्ट का सेटअप बनाया गया है। हिंदी फिल्म में अभिनेता के तौर पर इमरान हाशमी देखने को मिलेंगे।इमरान हाशमी हरदोई में दो दिनों तक हिंदी फिल्म की शूटिंग करेंगे।

इस फिल्म की शूटिंग संडीला में भी हुई है। हरदोई में दूसरी बार किसी हिंदी फिल्म की शूटिंग हो रही है। आरआर इंटर कॉलेज में फिल्म का पूरा सेटअप तैयार हो गया है।हिंदी फिल्म में शूटिंग के लिए कई कलाकार हरदोई पहुंच चुके हैं।फ़िल्म की क्रू टीम द्वारा सेटअप तैयार कर लिया गया है। मंगलवार सुबह 10:00 बजे से यह शूटिंग शुरू होनी है। शूटिंग को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं पुलिस बल के साथ पीएससी को भी सुरक्षा के लिए लगाया गया है।

गोधरा को लेकर बनाई जा रही है फ़िल्म

हरदोई शहर में पहली बार फिल्म इशकजादे की शूटिंग देखने को मिली थी।इसके बाद एक बार फिर हरदोई शहर के लोगों को इमरान हाशमी की जल्द आने वाली फिल्म गोधरा अनकट की शूटिंग देखने को मिलेगी। इस फिल्म के कलाकार इमरान हाशमी है। इस फिल्म का निर्देश एमके शिवाक्ष कर रहे हैं फिल्म के निर्माता विजय पुरोहित है।

यह फिल्म गोधरा की घटना से प्रेरित है। इस फिल्म में रणवीर शौरी ,मनोज जोशी, अक्षिता नामदेव भी देखने को मिलेंगे। उत्तर प्रदेश में लगातार फिल्मों की शूटिंग देखने को मिल रही है। हरदोई में इससे पहले भी कई वेब सीरीज शूट हो चुकी हैं। हरदोई में दूसरी बार हो रही हिंदी फिल्म की शूटिंग को लेकर युवाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।फ़िल्म निर्देशकों को भी फ़िल्म की शूटिंग के लिए हरदोई जनपद पसंद आ रहा है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story