TRENDING TAGS :
Hardoi News: होली पर रेलवे ने चलाई फेस्टिवल स्पेशल, पाँच जोड़ी ट्रेनों का होगा ठहराव
Hardoi News: हरदोई में 6 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव का निर्देश जारी हुआ। हरदोई में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के ठहराव मिलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
Hardoi News (Image From Social Media)
Hardoi News: होली को लेकर लगातार ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है।प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों को अब वेटिंग तक उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या कम होने से यात्रियों को यात्रा में काफी असुविधा हो रही थी जिसको देखते हुए रेल प्रशासन ने होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। हालांकि अब तक हरदोई रेलवे स्टेशन पर होली स्पेशल ट्रेन के नाम पर केवल एक ट्रेन का ठहराव एक फेरे के लिए हुआ था जो कि यात्रियों के लिए ना काफी था। यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को संचालित करने और हरदोई में 6 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हरदोई में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के ठहराव मिलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
हरदोई में होगा इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ठहराव
रेल प्रशासन द्वारा माता वैष्णो देवी धाम कटरा से चलकर बनारस के लिए 04604 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है यह ट्रेन 15 मार्च को माता वैष्णो देवी धाम कटरा से चलकर 16 मार्च को सुबह 10:23 पर हरदोई पहुंचेगी अप में बनारस से चलकर माता वैष्णो देवी धाम कटरा जाने वाली 04603 होली फेस्टिवल स्पेशल 17 मार्च को बनारस से चलकर दोपहर 1:39 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी,रेल यात्रियों की मांग पर रेल प्रशासन द्वारा लखनऊ नई दिल्ली लखनऊ होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है 04207 लखनऊ नई दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च को सुबह 9:28 पर हरदोई पहुंचेगी वहीं डाउन में जीरो 04208 होली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च को दिल्ली से चलकर 18 मार्च की सुबह 4:24 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी, रेल प्रशासन द्वारा बनारस से मानसा वैष्णो देवी धाम कटरा के लिए एक और होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है 04203 बनारस से चलकर मास्टर वैष्णो देवी धाम कटरा जाने वाली होली स्पेशल 15 मार्च को रात 8:45 पर हरदोई पहुंचेगी जबकि 04204 माता वैष्णो देवी धाम कटरा से चलकर बनारस जाने वाली होली स्पेशल 16 मार्च को माता वैष्णो देवी धाम कटरा से चलकर 17 मार्च की शाम 4:19 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी,रेल प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए भी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है 04504 चंडीगढ़ से 13 मार्च को चलकर 14 मार्च की सुबह 8:28 पर हरदोई पहुंचेगी डाउन में अप में 04503 गोरखपुर चंडीगढ़ होली स्पेशल 14 मार्च को गोरखपुर से चलकर 15 मार्च की सुबह 4:39 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी वही 04012 दिल्ली डिब्रूगढ़ होली स्पेशल दिल्ली से 14 मार्च को चलकर 15 मार्च की रात 1:46 पर हरदोई पहुंचेगी अप 04011 होली स्पेशल ट्रेन डिब्रूगढ़ से चलकर दिल्ली जाने वाली 15 मार्च को डिब्रूगढ़ से चलकर 17 मार्च की सुबह 9:36 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी,यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 04020 आनंद विहार से चलकर बरौनी के लिए भी होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है यह ट्रेन 16 मार्च को आनंद विहार से चलकर 17 मार्च की रात 1:44 पर हरदोई पहुंचेगी जबकि आप में 04019 बरौनी जंक्शन से चलकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली होली स्पेशल 17 मार्च को बरौनी से चलकर 18 मार्च के सुबह 10:45 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।रेल अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की मांग पर रेल प्रशासन ने हरदोई में होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ठहरा दिया है उम्मीद है कि यात्रियों को मिले इस तरह से राहत मिलेगी।