×

Hardoi News: हरदोई के होमगार्ड के जवान प्रयागराज में संभालेंगे कुंभ की जिम्मेदारी, मॉक ड्रिल कर दिए गए सुरक्षा के टिप्स

Hardoi News: कुंभ में हरदोई से होमगार्ड की भी तैनाती की जाएगी। होमगार्ड की तैनाती की सूची तैयार कर ली गई है। जल्द ही उन्हें कुंभ के लिए रवाना किया जाएगा।प्रयागराज रवाना होने से पहले आज हरदोई में होमगार्ड को प्रशिक्षण दिया गया।

Pulkit Sharma
Published on: 21 Nov 2024 7:30 PM IST
Hardois home guard personnel will handle Kumbhs responsibilities in Prayagraj, mock drill Safety tips given
X

हरदोई के होमगार्ड के जवान प्रयागराज में संभालेंगे कुंभ की जिम्मेदारी, मॉक ड्रिल कर दिए गए सुरक्षा के टिप्स: Photo- Newstrack

Hardoi News: प्रयागराज में होने वाले कुंभ को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं।प्रयागराज के संगम घाट पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। सुरक्षा को लेकर भी लगातार शासन स्तर से कार्य किया जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से कुंभ को लेकर अभी से पुलिसकर्मियों की संख्या और नाम तैयार कर लिए गए हैं। कुंभ को लेकर जीआरपी में भी पुलिसकर्मियो की भी अस्थाई ड्यूटी लगाई गई है। हरदोई से कई पुलिसकर्मियों को कुंभ ड्यूटी के लिए रवाना कर दिया गया है। कुंभ में हरदोई से होमगार्ड की भी तैनाती की जाएगी। होमगार्ड की तैनाती की सूची तैयार कर ली गई है। जल्द ही उन्हें कुंभ के लिए रवाना किया जाएगा।प्रयागराज रवाना होने से पहले आज हरदोई में होमगार्ड को प्रशिक्षण दिया गया। जिला होमगार्ड कमांडेंट ऑफिस के प्रांगण में होमगार्ड को राहत बचाव को लेकर जानकारियां दी गई व मॉक ड्रिल कराया गया।

300 सौ होमगार्ड जवान संभालेंगे सुरक्षा

कुंभ 2025 में पुलिस कर्मियों के साथ सुरक्षा की व्यवस्था को संभालने के लिए हरदोई जनपद से लगभग 300 महिला व पुरुष होमगार्ड रवाना किए जाएंगे। शासन स्तर से हरदोई से होमगार्ड की सूची मांगी गई थी। होमगार्ड के प्रयागराज रवाना होने से पहले राहत बचाव को लेकर एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस मॉक ड्रिल में महिला व पुरुष होमगार्ड कर्मियों को आपात स्थिति से निपटने और सुरक्षा को लेकर जानकारियां दी गई। अधिकारियों ने बताया कि शासन स्तर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुंभ में आग लगने की घटनाएं अधिक होती है उसको देखते हुए उन्हें फायर सेफ्टी से संबंधित मार्क ड्रिल की गई।

कमांडेंट होमगार्ड मनोज कुमार ने बताया कि कुंभ को भव्य और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से जिला होमगार्ड कमांडेंट के प्रांगण में मॉक ड्रिल आयोजन किया है।शासन स्तर से 300 होमगार्ड के जवानों को प्रयागराज भेजे जाने का आदेश प्राप्त हुआ है। इस उद्देश्य से मुख्य अग्निशमन अधिकारी से वार्ता हुई और बताया कि होमगार्ड विभाग में 90 आपदा प्रशिक्षित होमगार्ड की तैनाती है।अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि कुंभ मेले में ज्यादातर घटना खाना बनाते समय सिलेंडर से आग लगने की होती हैं।

हम लोगों द्वारा सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का प्रशिक्षण होमगार्ड के जवानों को दिया गया। होमगार्ड के जवानों को बताया गया कि सिलेंडर में आग या अन्य कहीं आग लगने पर स्वयं को बचाते हुए किस तरह से आग पर काबू पाया जाए कैसे आग को बुझाया जा सकता है इसको लेकर जानकारी दी गई है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story