TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बिना टिकट कर रहे हैं सफर तो हो जाएं सावधान रेलवे चला रहा है विशेष अभियान, जाने कहाँ चलाया गया और कितनों पर लगा जुर्माना

Hardoi News : ट्रेनों में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है।यह संख्या बच्चों के स्कूलों में चल रही ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर मानी जा रही है।भीषण गर्मी व स्कूलों में छुट्टियों के चलते ट्रेनों में इस समय यात्रियों को चढ़ने उतरने तक में काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।

Pulkit Sharma
Published on: 20 Jun 2023 12:30 PM IST
बिना टिकट कर रहे हैं सफर तो हो जाएं सावधान रेलवे चला रहा है विशेष अभियान, जाने कहाँ चलाया गया और कितनों पर लगा जुर्माना
X
Hardoi railway station

Hardoi News : ट्रेनों में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है।यह संख्या बच्चों के स्कूलों में चल रही ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर मानी जा रही है।भीषण गर्मी व स्कूलों में छुट्टियों के चलते ट्रेनों में इस समय यात्रियों को चढ़ने उतरने तक में काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।सोशल मीडिया पर रेलवे को लगातार आरक्षित कोचों में लोगों के सफर करने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।रेलयात्री की शिकायत पर मुरादाबाद मंडल कार्यालय ने हरदोई रेलवे स्टेशन समेत बालामऊ,ऋषिकेश,रुड़की, बरेली ,मुरादाबाद,अमरोहा, गजरौला, चंदौसी,शाहजहांपुर,नजीबाबाद,हरिद्वार, लक्सर में एक दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 2196 लोगों को बिना टिकट वा अनाधिकृत यात्रा करते पकड़ा।विशेष अभियान से मंडल कार्यालय मुरादाबाद को 11 लाख 77 हज़ार 980 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पूरे मंडल से होकर गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों को चेक किया गया।रेलवे द्वारा चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान अनधिकृत यात्रा कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया।एक दूसरे की सूचना पर अनधिकृत यात्रा कर रहे कई रेल यात्री जनरल डिब्बे में यात्रा के लिए उतरते हुए दिखे। विशेष चेकिंग अभियान के दौरान ट्रेनों के आरक्षित कोचों में काफी अफरातफरी देखने को मिली।जनरल कोच में जगह न मिलने के चलते कई रेल यात्री आरक्षित बोगियों में यात्रा करते हैं जिसके चलते अपना आरक्षण कराएं रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

हरदोई में 12 तो बालामाऊ में 65 धरे गए

मुरादाबाद मंडल रेल कार्यालय के अंतर्गत आने वाले हरदोई को बालामऊ रेलवे स्टेशन पर भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया बालामऊ रेलवे स्टेशन पर सीएमआई मनीष वाजपेई के निर्देशन चेकिंग स्टाफ द्वारा कुल 65 लोगों का चालान किया।इनमें से 34 लोग बिना टिकट के यात्रा करते पकड़े गए जबकि 31 लोग अनधिकृत रेल यात्रा करते पकड़े गए।इस अभियान के अंतर्गत बालामऊ रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए सभी 65 लोगों से ₹52230 का राजस्व रेल प्रशासन को प्राप्त।विशेष चेकिंग अभियान लगभग आधा दर्जन ट्रेनों में चलाया गया।इस दौरान आरपीएफ़ के जवान भी मोजूद रहे।वही हरदोई रेलवे स्टेशन पर कुल 12 लोगों को बिना टिकट व अनधिकृत यात्रा करते पकड़ा पकड़े गए सभी लोगों से 3810 रुपए का राजस्व वसूल किया गया।हरदोई में लगभग एक दर्जन ट्रेनों को चैक किया गया विशेष अभियान में आरपीएफ़ के जवान संतोष कुमार सिंह समेत एक अन्य जवान साथ में रहा।इस दौरान हरदोई से लखनऊ यात्रा कर रहे रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया।रेलयात्री एक दूसरे को फोन कर चेकिंग होने की जानकारी देते नजर आए।आरक्षित कोच में यात्रा कर रहे रेल यात्रियों ने रेल प्रशासन का यह सराहनीय कदम बताया।रेल यात्रियों ने कहा कि यदि लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाए तो आरक्षित कोच में सफर कर रहे रेलयात्री को बड़ी राहत भी रहेगी वही रेल प्रशासन का राजस्व भी बढ़ेगा।

क्या बोले ज़िम्मेदार

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद के निर्देश पर एक दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके रेल प्रशासन को एक अच्छी आय अर्जित हुई है। रेल यात्रियों से अनुरोध करते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने कहा कि यह रेल यात्रा करते समय वैध टिकट पर ही यात्रा करें। सामान्य टिकट पर जनरल में ही यात्रा करें जिससे आरक्षित बोगी के यात्रियों को असुविधा ना हो।अनधिकृत तरीके से यात्रा बिल्कुल भी ना करें।रेल को बेहतर बनाने में सहयोग प्रदान करें।सुधीर सिंह ने कहा कि मंडल रेल कार्यालय मुरादाबाद द्वारा एक दिवसीय विशेष अभियान समय-समय पर चलाया जाता रहेगा।

Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story