TRENDING TAGS :
Hardoi News: यातायात नियमों की अनदेखी वाहन चालकों को पड़ा भारी, 64 लाइसेंस हुए निरस्त
शासन की ओर से यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए थे। उसी क्रम में वाहन चालकों के लाइसेंस भी निरस्त करने की क़वायद जनपद में शुरू हो गई है।
Hardoi News: यातायात के नियमों की अनदेखी करना अब वाहन चालकों को भारी पड़ेगा। 15 दिसंबर से जनपद में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ यातायात के नियमों की अनदेखी करने पर चालान भी किया जा रहे हैं। हाल ही में शासन की ओर से यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए थे। उसी क्रम में यातायात की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस भी अब निरस्त करने की क़वायद जनपद में शुरू हो गई है।
जनपद में प्रतिदिन पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात के नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई करती आ रही थी लेकिन अब पुलिस ऐसे वाहन चालकों के चालान के साथ उनके लाइसेंस भी निरस्त करने की संस्तुति करेगी। जनपद में करीब 5 लाख दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन के अतिरिक्त कमर्शियल वाहन है। उपसंभागीय परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर स्कूल,चौराहा, सार्वजनिक स्थान पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक करने का कार्य किया जाता है लेकिन अब वाहन चालक इन सब जागरूकता अभियान को नजर अंदाज कर देते हैं।
जनपद में अब यातायात के नियमों का पालन न करना वाहन चालकों को काफी महंगा पड़ेगा साथ ही वाहन चालकों को मुश्किलें भी उठानी पड़ेगी। जनपद में सबसे ज्यादा एक मोटरसाइकिल पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, तेज गति,कमर्शियल वाहन में सवारी, ओवर लोडिंग, नो एंट्री के मामले सामने आते रहते हैं। प्रशासन में उम्मीद जताई है कि शासन की ओर से प्राप्त निर्देशों के बाद चलाये जा रहे पखवाड़े से यातायात के नियमों को लेकर लोग जागरूक होंगे और हादसों पर रोक लगेगी।
146 लाइसेंस निरस्त की संस्तुति
सुप्रीम कोर्ट द्वारा सड़क हादसों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई थी।सुप्रीम कोर्ट द्वारा सड़क हादसो पर रोक के लिए एक टिप्पणी भी की गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को यातायात के नियमों में सख़्ती करने के निर्देश जारी किए थे।इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपसंभागीय परिवहन विभाग को निर्देशित किया यदि कोई वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करता पाया जाता है उसका तीन बार से अधिक चालान होता है तो उसका लाइसेंस निरस्त किया जाए साथ ही और ओवर लोडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव, कमर्शियल वाहन में यात्री बैठाने वाले वाहनो के चालकों के भी लाइसेंस निरस्त किए जाए।
शासन की ओर से प्राप्त आदेशों के बाद जनपद में 15 दिसंबर से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा को शुरू किया गया। इस पखवाड़े में यातायात नियमों का पालन करने के साथ-साथ यातायात के नियमों के अनदेखी कर रहे लोगों के चालान भी किए गए। जनपद में चलाए जा रहे हैं सुरक्षा पखवाड़े में यातायात के नियमों की अनदेखी करना 64 वाहन चालकों को भारी पड़ गया।पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने पर 64 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित कर दिए जबकि 146 वाहन स्वामियों के लाइसेंस निलंबित करने के संस्तुति परिवहन मुख्यालय को कर दी गई है।
जनपद में अभी सुरक्षा पखवाड़ा जारी रहेगा और आने वाले दिनों में लाइसेंस निरस्त की संख्या और भी बढ़ेगी। एआरटीओ प्रशासन संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के बावजूद वाहन चालक मनमानी कर रहे थे। इनके विरुद्ध कार्रवाई जरूरी हो गई है। सरकार से लेकर न्यायालय तक सख्त है। तीन बार से अधिक चालान होने या फिर शराब पीकर वाहन चलाने, मोबाइल पर बात करने, माल वाहन में यात्री बैठने व ओवरलोडिंग करने पर लाइसेंस निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।