TRENDING TAGS :
Hardoi News: धड़ल्ले से चल रही अवैध पैथोलॉजी, मरीजों को ठगने के साथ बाँट रहीं बीमारियाँ
Hardoi News: हरदोई का स्वास्थ्य विभाग कभी अपने उपकरणों के रखरखाव को लेकर तो कभी अपनी लापरवाही को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है।
Hardoi News: हरदोई में लगातार लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। अब तक लोगों की जान के साथ कई अस्पताल व पैथोलॉजी खिलवाड़ कर चुके हैं। लेकिन इन सब के बीच स्वास्थ्य महकमा सिर्फ कार्यवाही की बात कह कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देता है।
हरदोई जनपद के संडीला से लेकर शाहाबाद व पाली तक अवैध अस्पतालों और पैथोलॉजी जमकर संचालित हो रही हैं। यह पैथोलॉजी लगातार लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। वहीं अवैध अस्पतालों में कैंसर के इलाज से लेकर महिलाओं का प्रसव तक कराया जा रहाँ है। लगातार खबरों में हरदोई का स्वास्थ्य विभाग बना रहता है। हरदोई का स्वास्थ्य विभाग कभी अपने उपकरणों के रखरखाव को लेकर तो कभी अपनी लापरवाही को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है।
कुछ दिन पूर्व कछौना में झोपड़ी के नीचे अस्पताल संचालक की खबर को न्यूज़ट्रैक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद विभाग ने कार्यवाही की थी । वहीं न्यूज़ट्रैक ने पेड़ के सहारे इलाज की खबर को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था। हरदोई में अवैध पैथोलॉजी लोगों को बीमारी बताने के स्थान लोगों को बीमारी बांटने का काम कर रही है। यह सब काम स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की कार्यशैली को बखूबी प्रदर्शित भी कर रहे हैं।
लखनऊ से दिल्ली तक की दे देते है रिपोर्ट
हरदोई जनपद के पाली में अवैध पैथोलॉजी सेंटर खूब संचालित हो रहे हैं। हाल ही में पैथोलॉजी सेंटर की मिली भगत से अस्पताल में प्रसव कराने गई महिला को एचआईवी पॉजिटिव बता कर उससे ₹60000 की ठगी का मामला सामने आया था। हालांकि अवैध अस्पताल व अवैध पैथोलॉजी के साथ मिलकर मरीजों व उनके तीमारदारों की जेब पर जमकर ढाका डाल रहे हैं। कमीशन के नाम पर अस्पतालों से पैथोलॉजी की साँठगाँठ जग जाहिर है। अवैध पैथोलॉजी में जांच के लिए पहुंचने वाले मरीज के सैंपल का कोई भी ठीक से रखरखाव नहीं होता है और ना ही सैंपल लेने में सावधानियां बरती जाती हैं । जिससे मरीजों को ना ही सही रिपोर्ट मिल पाती है और उनकी जांच गलत होने पर उनकी जान पर बन आती है। अवैध पैथोलॉजी का बोलबाला इतना हावी है कि डॉक्टर अन्य कहीं से जांच करने पर रिपोर्ट देखने से इनकार कर देता है।
पाली में लगभग एक दर्जन से अधिक पैथोलॉजी संचालित हो रहीं हैं। यह पैथोलॉजी लखनऊ से लेकर दिल्ली तक की पैथोलॉजी से जांच करने की बात कहती हैं। पाली में संचालित हो रही ज्यादातर पैथोलॉजी का ना ही पंजीकरण है और ना ही पैथोलॉजी में काम करने वाला व्यक्ति किसी संस्था से प्रशिक्षित है। अवैध पैथोलॉजी का बोलबाला इस कदर हावी है कि मरीजों को 10 से 15 मिनट में रिपोर्ट देने का झांसा देकर उनसे मनमाने रुपए ऐठ लिए जाते हैं और मनमानी रिपोर्ट मरीजों को पकड़ा दी जाती है। लोगों ने बताया कि पाली के ज्यादातर पैथोलॉजी पर लखनऊ दिल्ली की नामी पैथोलॉजी की जांच रिपोर्ट दी जाती है। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आनंद शुक्ला ने कहा कि कस्बा और आसपास में अवैध रूप से पैथोलॉजी संचालित होने की जानकारी आई है। महिला को एचआईवी पॉजिटिव बताने वाले अस्पताल को नोटिस जारी किया गया है। उसकी जांच करने वाली पैथोलॉजी की जानकारी ली जा रही है। इसके साथ ही अन्य ऐसे सेंटर चिन्हित कराए जा रहे हैं जल्द ही सीएमओ कार्यालय को आख्या भेजकर छापेमारी कराई जाएगी।