×

Hardoi News: टोल प्लाजा शुरू होते ही बढ़ा बसों का किराया, देखें किराया लिस्ट

Hardoi News: टोल शुरू होते ही बढ़ गया रोडवेज बसों का किराया, हरदोई -लखनऊ आने व जाने वाले यात्रियों पर पड़ा असर

Pulkit Sharma
Published on: 25 March 2025 7:15 AM IST (Updated on: 25 March 2025 7:16 AM IST)
Hardoi News
X

Hardoi News Toll Plaza (Image From Social Media)

Hardoi News: जनपद में नेशनल हाईवे संख्या 731 पर बल्लीपुर गांव में बना टोल प्लाजा शुरू हो गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों द्वारा सोमवार की सुबह 8:00 फीता काटकर टोल प्लाजा का उद्घाटन किया गया।टोल शुरू होते ही हरदोई लखनऊ राज्यमार्ग से होकर जाने वाले वाहनो पर टोल पड़ना शुरू हो गया है। वाहन चालकों को लखनऊ जाने व हरदोई आने पर निर्धारित टोल देना पड़ रहा है जिसका असर वाहन चालकों की जेब पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है।

हरदोई लखनऊ राज्यमार्ग पर टोल प्लाजा के शुरू होने से एक और जहां वाहन चालकों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है वहीं अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। टोल के शुरू होते ही परिवहन निगम ने भी अपने किराए में सात रुपए तक की वृद्धि कर दी है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा बढ़ाए गए किराए का असर यात्रियों पर देखने को मिल रहा है।


परिवहन निगम की बसों पर लगा टोल तो बढ़ा किराया

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम हरदोई डिपो से लखनऊ के लिए प्रतिदिन लगभग 20 बसों का संचालन होता है। यह बस दिन में चार फेरे लगाती हैं जिनमें औसतन 50 लोग प्रति फेरा यात्रा करते हैं। आंकड़ों के मुताबिक लगभग 4000 लोग प्रतिदिन हरदोई लखनऊ के बीच मलिहाबाद रहीमाबाद काकोरी दुबग्गा बालामऊ संडीला बघौली की यात्रा करते हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा टोल प्लाजा के शुरू होने के बाद ₹7 की दर से यात्री किराये में वृद्धि की है।

हरदोई से लखनऊ का जहां रविवार तक किराया 154 रुपए था वहीं अब सोमवार को यात्रियों को 161 रुपए देना पड़ रहा है,

हरदोई से मलिहाबाद का किराया जहां रविवार तक यात्रियों को 115 देना पड़ रहा था वहीं अब सोमवार से 122 रुपए देना पड़ रहा है,

हरदोई से रहीमाबाद का किराया यात्रियों को जहां रविवार तक 97 रुपए देना पड़ रहा था वहीं अब 104 रुपए देना पड़ रहा है,

हरदोई से काकोरी का किराया यात्रियों को जहां ₹130 देना पढ़ रहा था वहीं सोमवार से 137 रुपए देना पड़ रहा है,

यात्रियों को हरदोई से दुबग्गा का किराया जहां रविवार तक 144 रुपए देना पड़ रहा था वहीं सोमवार से 151 रुपए देना पड़ रहा है,

हरदोई से बालामऊ का किराया जहां यात्रियों को ₹49 देना पड़ रहा था वहीं सोमवार से यह किराया 56 रुपए देने पड़ रहा है,

यात्रियों को हरदोई से संडीला का किराया रविवार तक ₹80 देना पड़ रहा था सोमवार से यह किराया ₹87 रुपए देना पड़ रहा है,

हरदोई से बघौली का किराया रविवार तक यात्रियों को ₹36 देना पड़ रहा था सोमवार से यह किराया 43 रुपए देना पड़ रहा है।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा यात्री किराये में की गई वृद्धि का असर यात्रियों की जेब पर पढ़ रहा है। परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि टोल शुरू होने के बाद परिवहन निगम की बसों से भी टोल को वसूला जाता है। ऐसे में परिवहन निगम पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को कम करने के लिए किराए में वृद्धि की गई है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story