×

Hardoi News: हरदोई में 63 घंटे से जारी है आयकर व जीएसटी विभाग की छापेमारी, अभिलेख, जेवर, नगदी साथ ले गई टीम

Hardoi News: बीते 5 दिनों से चल रही आयकर विभाग और जीएसटी विभाग के छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जनपद के व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

Pulkit Sharma
Published on: 16 Dec 2024 5:46 PM IST
Income Tax and GST department raids on contractors and traders associated with Indian Pesticides Ltd
X

इंडियन पेस्टीसाइड लिमिटेड से जुड़े ठेकेदार और व्यापारियों के यहां आयकर व जीएसटी विभाग की छापेमारी: Photo- Newstrack

Hardoi News: हरदोई में 63 घंटे से अधिक समय से चल रही आयकर विभाग और जीएसटी के छापेमारी सोमवार को भी जारी है हालांकि इस दौरान आयकर विभाग की एक टीम इंडियन पेस्टीसाइड लिमिटेड से जुड़े ठेकेदार और व्यापारियों के यहां से अभिलेख नगदी और जेवरात लेकर चली गई है। बीते 5 दिनों से चल रही आयकर विभाग और जीएसटी विभाग के छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जनपद के व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है। हालांकि इस विषय में जब आयकर विभाग की टीम से जानकारी करना चाहा तो उन्होंने किसी भी जानकारी को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया वहीं इंडियन पेस्टीसाइड लिमिटेड से जुड़े ठेकेदारों कारोबारी ने भी कुछ बोलने से इनकार कर दिया है।

किराना व्यापारी मेड़ीलाल के घर और प्रतिष्ठान पर भी हुई छापेमारी

हरदोई जनपद के संडीला के औद्योगिक क्षेत्र में इंडियन पेस्टीसाइड लिमिटेड यानी आईपीएल फैक्ट्री और किराना व्यापारी के यहां गुरुवार सुबह आयकर विभाग जीएसटी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई थी। आयकर विभाग और जीएसटी विभाग की यह छापेमारी 63 घंटे के बाद भी जारी है। आयकर विभाग और जीएसटी विभाग की छापेमारी आईपीएल फैक्ट्री के साथ-साथ इससे जुड़े ठेकेदार और व्यापारी के यहां भी हुई है।

आयकर विभाग की टीम ने आईपीएल फैक्ट्री से जुड़े किराना व्यापारी मेड़ीलाल के घर और प्रतिष्ठान पर भी छापेमारी की थी। जहां से आयकर विभाग की टीम नगदी जेवर और अभिलेखों को लेकर साथ चली गई है। जबकि आयकर विभाग की टीम अभी भी आईपीएल फैक्ट्री में अभिलेखों की जांच कर रही है। फैक्ट्री में आपूर्ति वित्तीय लेने से जुड़े अभिलेख की जांच पड़ताल लगातार जारी है। इस प्रकरण में किराना व्यापारी मेड़ीलाल ने टीम की ओर से की गई जांच पड़ताल के संबंध में कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल फैक्ट्री से जुड़े किराना कारोबारी और ठेकेदारों द्वारा करोड़ों रुपए के राजस्व को चूना लगाया गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story