×

Hardoi News: कोहरे को लेकर रेल प्रशासन ने निरस्त की छः जोड़ी ट्रेनें, यात्रियों पर पड़ेगा असर

Hardoi News: प्रत्येक वर्ष दिसंबर से लेकर फरवरी अंत तक रेल प्रशासन हरदोई से होकर जाने वाली दर्जनों ट्रेनों को निरस्त कर देता है।

Pulkit Sharma
Published on: 3 Oct 2024 1:33 PM IST (Updated on: 3 Oct 2024 1:39 PM IST)
Hardoi News: कोहरे को लेकर रेल प्रशासन ने निरस्त की छः जोड़ी ट्रेनें, यात्रियों पर पड़ेगा असर
X

कोहरे को लेकर रेल प्रशासन ने निरस्त की छः जोड़ी ट्रेनें   (फोटो: सोशल मीडिया )

Hardoi News: भारतीय रेल लगातार अपने यात्रियों को झटके पर झटका दे रही है। भारतीय रेल एक ओर जहां ट्रैक पर कार्य करने को लेकर ट्रेनों को निरस्त व डाइवर्ट कर रही थी। वहीं अब रेल प्रशासन ने कोहरे को लेकर ट्रेनों को निरस्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। रेल प्रशासन वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों का तो लगातार संचालन कर रहा है, लेकिन अब तक भारतीय रेल कोहरे से निजात के लिए कोई विकल्प तैयार नहीं कर पाया है। हालांकि रेल मंत्री ने हाल में ही कवच का प्रशिक्षण किया था और अधिक से अधिक संख्या में ट्रेनों में कवच लगाने के निर्देश दिए थे।

लगातार सुरक्षा को लेकर भारतीय रेल जहां काम कर रही है वहीं कोहरे से निपटने के लिए भारतीय रेल अब तक कोई भी उपाय नहीं निकाल पाई है। जिसका असर यात्रियों पर पड़ता है। प्रत्येक वर्ष दिसंबर से लेकर फरवरी अंत तक रेल प्रशासन हरदोई से होकर जाने वाली दर्जनों ट्रेनों को निरस्त कर देता है। इस बार भी रेल प्रशासन ने हरदोई से होकर जाने वाली छः जोड़ी ट्रेनों को सप्ताह में दो से तीन दिन तक 3 महीने के लिए निरस्त करने के निर्देश जारी किए हैं। हालांकि इस बार गनीमत यह है कि रेल प्रशासन ने हरदोई से होकर जाने वाली किसी भी ट्रेन को तीन महीने तक प्रतिदिन निरस्त नहीं किया है। दैनिक यात्रियों का भी रेल प्रशासन में ख्याल रखते हुए सुबह कि कोई भी ट्रेन को निरस्त या साप्ताहिक निरस्त नहीं किया है, जबकि दैनिक यात्रियों की सबसे लोकप्रिय जनता एक्सप्रेस को भी प्रतिदिन निरस्त नहीं किया है।

काशी विश्वनाथ समेत इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली 13019 हावड़ा से चलकर काठगोदाम की ओर जाने वाली बाग एक्सप्रेस को दिसंबर 2024 में हरदोई रेलवे स्टेशन पर 3 दिसंबर, 10 दिसंबर, 17 दिसंबर, 24 दिसंबर, 31 दिसंबर को निरस्त किया है। जबकि जनवरी 2025 में 7 जनवरी, 14 जनवरी, 21 जनवरी, 28 जनवरी को निरस्त किया है। फरवरी 2025 में 4 फरवरी, 11 फरवरी, 18 फरवरी और 25 फरवरी को निरस्त करने के निर्देश जारी किए हैं। डाउन में 13020 काठगोदाम से चलकर हावड़ा जाने वाली बाग एक्सप्रेस को हरदोई रेलवे स्टेशन पर दिसंबर 2024 में 8 दिसंबर ,15 दिसंबर, 22 दिसंबर और 29 दिसंबर को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। जबकि जनवरी 2025 में 8 जनवरी, 15 जनवरी, 22 जनवरी, 29 जनवरी को निरस्त रहेगी। फरवरी 2025 में 5 फरवरी, 12 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी को बाघ एक्सप्रेस को निरस्त के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

15909 अवध आसाम एक्सप्रेस

डिब्रूगढ़ से चलकर लालगढ़ जाने वाली 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस को भी रेल प्रशासन ने निरस्त रखने के निर्देश जारी किए हैं। यह ट्रेन हरदोई स्टेशन पर दिसंबर 2024 में 9 दिसंबर, 16 दिसंबर, 23 दिसंबर, 30 दिसंबर को हरदोई रेलवे स्टेशन पर निरस्त रहेगी। जबकि जनवरी 2025 में 6 जनवरी, 13 जनवरी, 20 जनवरी, 27 जनवरी को निरस्त रहेगी। फरवरी 2025 में 3 फरवरी 10 फरवरी 17 फरवरी 24 फरवरी को निरस्त रहेगी,डाउन में 15910 लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस हरदोई स्टेशन पर दिसंबर 2024 में 11 दिसंबर, 18 दिसंबर , 25 दिसंबर कौन निरस्त रहेगी। जबकि जनवरी 2025 में 1 जनवरी, 8 जनवरी, 15 जनवरी, 22 जनवरी, 29 जनवरी को निरस्त रहेगी। फरवरी 2025 में 5 फरवरी, 12 फरवरी, 19 फरवरी और 26 फरवरी को निरस्त रखने के निर्देश जारी हुए हैं।

15119 जनता एक्सप्रेस

बनारस से चलकर देहरादून जाने वाली 15119 जनता एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने दिसंबर 2024 में हरदोई रेलवे स्टेशन पर 2 दिसंबर, 5 दिसंबर, 7 दिसंबर, 9 दिसंबर, 12 दिसंबर, 14 दिसंबर, 16 दिसंबर, 19 दिसंबर, 21 दिसंबर, 23 दिसंबर, 26 दिसंबर ,28 दिसंबर, 30 दिसंबर को निरस्त रखने के निर्देश जारी किए हैं। जनवरी 2025 में 2 जनवरी, 4 जनवरी, 6 जनवरी, 9 जनवरी, 11 जनवरी, 13 जनवरी, 16 जनवरी, 18 जनवरी, 20 जनवरी, 23 जनवरी, 25 जनवरी, 27 जनवरी, 30 जनवरी को निरस्त रखने के निर्देश दिए हैं। फरवरी 2025 में 1 फरवरी, 3 फरवरी, 6 फरवरी, 8 फरवरी, 10 फरवरी, 13 फरवरी, 15 फरवरी, 17 फरवरी, 20 फरवरी, 22 फरवरी, 24 फरवरी, 27 फरवरी को निरस्त रखने के निर्देश जारी किए हैं।

डाउन में 15120 देहरादून से चलकर बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस हरदोई रेलवे स्टेशन पर दिसंबर 2024 में 4 दिसंबर 7, दिसंबर 9, दिसंबर 11 ,दिसंबर 14, दिसंबर 16, दिसंबर 18, दिसंबर 21, दिसंबर 23, दिसंबर 25, दिसंबर 28, दिसंबर 30, दिसंबर 31, दिसंबर को निरस्त रखने के निर्देश दिए हैं। जबकि जनवरी 2025 में 4 जनवरी, 6 जनवरी, 8 जनवरी, 11 जनवरी, 13 जनवरी, 15 जनवरी, 18 जनवरी, 20 जनवरी, 22 जनवरी, 25 जनवरी, 27 जनवरी, 29 जनवरी, 31 जनवरी को निरस्त रखने के निर्देश दिए हैं। फरवरी 2025 में 2 फरवरी, 4 फरवरी, 7 फरवरी, 9 फरवरी, 11 फरवरी, 14 फरवरी, 16 फरवरी, 18 फरवरी, 21 फरवरी, 23 फरवरी, 25 फरवरी, 28 फरवरी को निरस्त रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस

बनारस से चलकर नई दिल्ली जाने वाली 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को भी कोहरे के चलते आंशिक निरस्त किया गया है। यह ट्रेन दिसंबर 2024 में हरदोई रेलवे स्टेशन पर 3 दिसंबर, 6 दिसंबर, 10 दिसंबर, 13 दिसंबर, 17 दिसंबर, 20 दिसंबर, 24 दिसंबर ,27 दिसंबर, 31 दिसंबर, जनवरी 2025 में 3 जनवरी, 7 जनवरी, 10 जनवरी, 14 जनवरी, 17 जनवरी, 21 जनवरी , 24 जनवरी, 28 जनवरी, 31 जनवरी, फरवरी 2025 में 4 फरवरी, 7 फरवरी, 11 फरवरी, 14 फरवरी, 18 फरवरी, 21 फरवरी, 25 फरवरी, 28 फरवरी को निरस्त रखने के निर्देश जारी हुए हैं।

डाउन में 15128 नई दिल्ली से चलकर बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दिसंबर 2024 में हरदोई रेलवे स्टेशन पर 4 दिसंबर, 7 दिसंबर, 11 दिसंबर ,14 दिसंबर, 18 दिसंबर, 21 दिसंबर, 25 दिसंबर, 28 दिसंबर जनवरी 2025 में 1 जनवरी, 4 जनवरी, 8 जनवरी, 11 जनवरी, 15 जनवरी, 18 जनवरी, 22 जनवरी, 25 जनवरी, 29 जनवरी, फरवरी 2025 में 1 फरवरी, 5 फरवरी, 8 फरवरी, 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 22 फरवरी, 26 फरवरी, मार्च 2025 में 1 मार्च को निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस

टनकपुर से चलकर सिंगरौली जाने वाली 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस को प्रशासन ने हरदोई स्टेशन पर दिसंबर 2024 में 4 दिसंबर 11 दिसंबर 18 दिसंबर 25 दिसंबर जनवरी 2025 में 1 जनवरी 8 जनवरी 15 जनवरी 22 जनवरी 29 जनवरी फरवरी 2025 में 5 फरवरी 12 फरवरी 19 फरवरी 26 फरवरी को निरस्त करने के निर्देश जारी किए हैं,अप हमें 15073 सिंगरौली से चलकर टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने दिसंबर 2024 में हरदोई रेलवे स्टेशन पर 6 दिसंबर 13 दिसंबर 20 दिसंबर 27 दिसंबर जनवरी 2025 में 3 जनवरी 10 जनवरी 17 जनवरी 24 जनवरी 31 जनवरी फरवरी 2025 में 7 फरवरी 14 फरवरी 21 फरवरी 28 फरवरी को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।रेल प्रशासन द्वारा टनकपुर से चलकर शक्तिनगर जाने वाली 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस के हरदोई रेलवे स्टेशन पर दिसंबर 2024 में 3 दिसंबर 7 दिसंबर 10 दिसंबर 14 दिसंबर 17 दिसंबर 21 दिसंबर 24 दिसंबर 28 दिसंबर 31 दिसंबर जनवरी 2025 में 4 जनवरी 7 जनवरी 11 जनवरी 14 जनवरी 18 जनवरी 21 जनवरी 25 जनवरी 28 जनवरी फरवरी 2025 में 1 फरवरी 4 फरवरी 8 फरवरी 11 फरवरी 15 फरवरी 18 फरवरी 22 फरवरी 25 फरवरी को निरस्त रहेगी। 15075 शक्ति नगर से चलकर टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस हरदोई रेलवे स्टेशन पर दिसंबर 2024 में 5 दिसंबर 9 दिसंबर 12 दिसंबर 16 दिसंबर 19 दिसंबर 23 दिसंबर 26 दिसंबर 30 दिसंबर जनवरी 2025 में 2 जनवरी 6 जनवरी 9 जनवरी 13 जनवरी 16 जनवरी 20 जनवरी 23 जनवरी 27 जनवरी 30 जनवरी फरवरी 2025 में 3 फरवरी 6 फरवरी 10 फरवरी 13 फरवरी 17 फरवरी 20 फरवरी 24 फरवरी 27 फरवरी को निरस्त करने के निर्देश जारी किए हैं।कोहरे को लेकर ट्रेनों के निरस्त होने से रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा वहीं रेल प्रशासन को भी राजस्व का नुकसान होगा। इसके साथ ही कोहरे में ट्रेनों की गति पर भी असर पड़ता है। रेल प्रशासन रेल यातायात सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए प्रत्येक वर्ष ट्रेनों को निरस्त करता है। हालांकि रेल प्रशासन के इस कदम के बाद भी ट्रेनों पर कोहरे असर का काफी पड़ता है, जिसका असर रेल यात्री पर देखने को मिलता है। हालांकि इस बार रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को इस सूची से बाहर रखा जिसका लाभ रेल यात्रियों को मिलता हुआ नजर आएगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story