×

Hardoi News: व्रत में खाई जाने वाली खाद्य सामग्री पर पड़ा महंगाई का असर, साल भर में दुगने हुए दाम

Hardoi News: देश में महंगाई काफी तेजी से बढ़ रही है। इसका आंकलन पिछले वर्ष चैत्र नवरात्र में व्रत में बिकने वाली खाद्य वस्तुओं से देखा जा सकता है।

Pulkit Sharma
Published on: 2 April 2025 4:28 PM IST
hardoi news
X

hardoi news

Hardoi News: देश में साल दर साल महंगाई बढ़ती जा रही है। महंगाई को लेकर विपक्ष सरकार को घेर भी रहा है। देश में महंगाई काफी तेजी से बढ़ रही है। इसका आंकलन पिछले वर्ष चैत्र नवरात्र में व्रत में बिकने वाली खाद्य वस्तुओं से देखा जा सकता है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष व्रत में खाने वाली खाद्य सामग्री पर महंगाई का दुगना असर देखने को मिला है।

सिंघाड़े के आटे से लेकर कूटू का आटा मखाना मूंगफली बादाम काजू किशमिश समेत फल पर महंगाई का असर पड़ा है। ऐसे में अब मध्यम और गरीब वर्ग को व्रत रखना भी महंगा पड़ रहा है। सूखी मेवा रखने वाले दुकानदारों ने बताया कि बादाम अभी बाहर से देश में नहीं आया है रमजान भी साथ पड़ गए जिसके चलते सूखी मेवा में तेजी देखने को मिल रही है। प्रत्येक वर्ष खाद्य पदार्थों में महंगाई का असर देखने को मिल रहा है जिससे आम जन की रसोई का स्वाद भी फीका होता जा रहा है वहीं अब व्रत भी लोगों को महंगाई से परेशान कर रहा हैं।

साल भर में बढ़ गए इन खाद्य वस्तुओं के दाम

वर्ष 2024 के अप्रैल माह में एक ओर जहां सिंघाड़े का आटा ₹80 प्रति किलो की दर से बिक्री हुआ था वहीं अप्रैल 2025 में सिंघाड़े का आटा 180 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है। कूटू का आटा अप्रैल 2024 में ₹120 प्रति किलो की दर से बिक रहा था जो की अप्रैल 2025 में 160 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है।

इसी प्रकार सूखी मेवा में मखाना जहां 800 से ₹1000 किलो अप्रैल 2024 में बिक रहा था जो अप्रैल 2025 में 1260 रुपए से लेकर ₹1600 प्रति किलो की दर से बिक रहा है, किशमिश अप्रैल 2024 में 240 रुपए में बिकी थी जो अब अप्रैल 2025 में 440 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है। बादाम पर भी तेजी देखने को मिल रही है।

बादाम अप्रैल 2024 में 780 रुपए प्रति किलो की दर से बिका था जो की अप्रैल 2025 को 920 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है। मूंगफली के दाने पर भी महंगाई का असर देखने को मिला अप्रैल 2024 में मूंगफली का दाना ₹90 प्रति किलो बिका था जो अप्रैल 2025 में 140 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है। महंगाई का आलम जो है कि देसी घी रिफाइंड दूध दही फल के दाम भी अप्रैल 2025 में काफी बड़े हुए नजर आ रहे हैं।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story