×

Hardio News: रोजगार मेले में 61 अभियर्थी हुए उत्तीर्ण, रविवार को भी लगेगा रोजगार मेला

Hardoi News: उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम अनुबंध के आधार पर चालकों की भर्ती करेगा साथ ही भर्ती होने वाले चालकों को काफी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी ।

Pulkit Sharma
Published on: 29 March 2025 2:33 PM
Hardio News: रोजगार मेले में 61 अभियर्थी हुए उत्तीर्ण, रविवार को भी लगेगा रोजगार मेला
X

Hardoi News: उत्तर प्रदेश में लगातार रोजगार के अवसर युवाओं को सरकार दे रही है।इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। दो दिन तक चलने वाले रोजगार मेले के पहले दिन युवाओं ने बस चालकों की भर्ती को लेकर काफी रुचि दिखाई है। 29 व 30 मार्च तक चलने वाले इस रोजगार मेले के लिए उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम द्वारा चालकों के पद पर अनुबंध के आधार पर नियुक्तियां करने की प्रक्रिया को शुरू किया है।

उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम अनुबंध के आधार पर चालकों की भर्ती करेगा साथ ही भर्ती होने वाले चालकों को काफी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी । उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम द्वारा अनुबंध के आधार पर होने वाले बस चालकों की भर्ती के लिए कुछ आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए थे। हरदोई रोडवेज बस अड्डे पर शनिवार को शिविर लगाकर बस चालकों की भर्ती की गई।

अनुबंध के आधार पर हो रही है भर्ती

उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम द्वारा शनिवार को आयोजित किए गए रोजगार मेले में बस चालक के पद पर भर्ती होने के लिए कल 77 अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गई जिसमे से 61 अभ्यर्थी उत्तीर्ण व 16 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। रविवार को भी हरदोई बस अड्डे पर कैंप लगाकर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।लगातार उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम युवाओं को रोजगार के अवसर दे रहा है।

उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम हरदोई के अधिकारियों ने बताया कि रोजगार मेले में 61 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।उन्हें जल्द ही बस चालक के पद पर नियुक्ति दे दी जाएगी।उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को 1.89 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा व प्रतिमाह 22 दिन ड्यूटी करने व 5000 किलोमीटर पूरे करने पर ₹3000 प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी साथ ही बस चालकों का 5 लाख का दुर्घटना बीमा भी कराया जाएगा। उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को यात्रा के लिए फ्री पास की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story