×

Hardoi News: कछौना में हुई चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई, एक उपनिरीक्षक समेत तीन आरक्षियों को किया निलंबित

Hardoi Crime News: कछौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के स्टेशन रोड में शनिवार की देर रात सर्राफा एवं वस्त्र व्यापारी के प्रतिष्ठान से हुई चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्यवाही की है।

Pulkit Sharma
Published on: 6 Jan 2025 6:15 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News   (सोशल मीडिया से साभार)

Hardoi News कछौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के स्टेशन रोड में शनिवार की देर रात सर्राफा एवं वस्त्र व्यापारी के प्रतिष्ठान से हुई चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने एक उप निरीक्षक समेत तीन आरक्षियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में यह कार्यवाही की गई है। हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार पुलिस कर्मियों से कार्य में लापरवाही ना बरतने की अपील की जा रही है लेकिन पुलिस अधीक्षक की अपील के बाद भी पुलिस कर्मियों पर इसका कोई भी असर होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

इन पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज

हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा कछौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई 50 लाख की चोरी के मामले में अल्फा टीम में नियुक्त उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव आरक्षी हिमांशु तथा कस्बा चौराहे पर तैनात मुख्य आरक्षी जय प्रकाश यादव समेत एक अन्य आरक्षी को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा कछौना थाना क्षेत्र में प्रभावी गश्त व संदिग व्यक्तियों की चेकिंग ना कर ड्यूटी में लापरवाही व शिथिलता बरतने के आरोप में यह कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर एक उप निरीक्षक तीन आरक्षियों को निलंबित किया है साथ ही इस पूरे प्रकरण की प्रारंभिक जांच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी को सौंपी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी को सात दिवस के अंदर विस्तृत रिपोर्ट सौपने के निर्देश जारी किए हैं।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story