×

Hardoi News: छात्रा को अगवा कर गैंगरेप का प्रयास, असफल होने पर दिखाई क्रूरता, पुलिस जाँच में जुटी

Hardoi News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे हरदोई जनपद में अपराध बेलगाम है। अब तक अपराधी लूट, चोरी, स्नैचिंग जैसी घटनाएं कर रहे थे लेकिन अब पुलिस की लचर कार्यशैली को देखकर अपराधियों के हौसले और बुलंद हो गए हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 7 Jan 2024 11:56 AM IST
hardoi news
X

हरदोई में छात्रा को अगवा कर गैंगरेप का प्रयास (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे हरदोई जनपद में अपराध बेलगाम है। अब तक अपराधी लूट, चोरी, स्नैचिंग जैसी घटनाएं कर रहे थे लेकिन अब पुलिस की लचर कार्यशैली को देखकर अपराधियों के हौसले और बुलंद हो गए हैं। बीते तीन दिन पूर्व एक युवक ने मोबाइल को लेकर एक किशोरी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार किया। जिससे किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई किशोरी का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जनपद में महिलाओं से संबंधित अपराध अब बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन महिलाओं के साथ टप्पे बाजी, मारपीट, रेप, अपहरण जैसी घटनाएं सामने आ रही है। जनपद में बीए की छात्रा को अज्ञात युवकों द्वारा रास्ते से अगवा कर उसे एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। जहां युवकों ने उसके साथ गैंगरेप का प्रयास किया। छात्र के विरोध करने पर युवकों ने उसे दो मंजिल मकान से नीचे फेंक दिया। घायल अवस्था में छात्र खेत में पड़ी पाई गई।इसके बाद परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे।जहाँ उसका उपचार जारी है।जानकारी लगते ही मेडिकल कॉलेज पहुंची पुलिस व आलाधिकारी पीड़ित किशोरी के बयान लेकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

पुलिस बोली युवक के साथ गई थी छात्रा

हरदोई जनपद के हरपालपुर थाना क्षेत्र में एक बीए की छात्रा जो कि अपने घर से कोचिंग पढ़ने के लिए साइकिल से निकली थी उसको कुछ अज्ञात युवाओं को द्वारा रास्ते से अपहरण करने का आरोप है। जबकि पुलिस का कहना है कि छात्रा अपनी मर्जी से एक युवक के साथ गई थी। हालांकि पुलिस परिजनों की तहरीर के अनुसार कार्रवाई की बात भी कह रही है। छात्रा के परिजन ने बताया कि छात्रा साइकिल से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी कि इसी बीच हरपालपुर कस्बे में काले रंग के कार में आए युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और एक मकान में ले गए जहां पहले से ही 11 से 12 युवक मौजूद थे।

परिजनों का आरोप है कि युवकों द्वारा छात्रा के साथ गैंगरेप का प्रयास किया गया जिसका विरोध करने पर युवकों ने छात्रा को दो मंजिल से नीचे फेंक दिया।सुबह घर से निकली छात्रा जब शाम तक घर नहीं पहुंची तब उसको खोजने के लिए परिजन निकले काफी खोजबीन के बाद भी छात्रा का कुछ पता नहीं लगा। इसके बाद एक प्रधान द्वारा बताया गया कि कटरा बिल्हौर राजमार्ग के किनारे रहने वाले विशाल राठौर के घर के पीछे खेत में छात्रा घायल अवस्था में पड़ी है। जानकारी लगते हैं परिजन मौके पर पहुंचे और छात्रा को हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मेडिकल कॉलेज में छात्रा का उपचार किया जा रहा है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

छात्रा के परिजन का आरोप है कि विशाल राठौर द्वारा छात्रा को अगवा किया गया था उसको नशीला पदार्थ अभी खिलाया गया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। घटना की जानकारी लगते हैं पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पीड़ित छात्रा व परिजनों से बात की। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षण ने कहा कि प्रथम दृष्टि ऐसा प्रतीत होता है कि छात्रा युवक के साथ अपनी मर्जी से गई थी। फिलहाल पुलिस परिजनों की तहरीर के अनुसार जांच कर कार्रवाई करेगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story