TRENDING TAGS :
Hardoi News: पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा, तमंचे बरामद
Hardoi News: कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
Hardoi News: कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने कुल 05 अदद तमंचे 12बोर, 04 अदद तमंचे अर्धनिर्मित, 03 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 12बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर एवं भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण को बरामद कर 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोतवाली देहात पुलिस टीम थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग में मामूर थी तभी मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हरिपुरग्रन्ट कोतवाली देहात के जंगल में तालाब के किनारे कुछ व्यक्ति अवैध शस्त्र का निर्माण कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल ग्राम हरिपुरग्रन्ट के जंगल में पहुँची जहां तालाब के किनारे बनी झोपड़ी में 02 व्यक्ति अवैध शस्त्र निर्माण कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए चारों ओर से घेराबन्दी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।
पुलिस ने आर्म्स एक्ट में अभियोग किया दर्ज
पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये व्यक्तियों से उनका नाम व पता पूछने पर वशीम पुत्र रहीम उम्र करीब 30 वर्ष निवासी बढैय्यनपुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई व बीरू पुत्र किशोरी उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ओमपुरी थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई ज्ञात हुआ एवं मौके से कुल 05 अदद तमंचे 12 बोर, 04 अदद तमंचे अर्धनिर्मित, 03 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर एवं भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। पकडे़ गये व्यक्तियों पर अवैध शस्त्र बनाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात में आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया।