TRENDING TAGS :
Hardoi News: अमिय कृष्ण चतुर्वेदी की जयंती पर वरदान चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा श्रद्धांजलि समारोह, प्रतिभाओं को करेगा सम्मानित
Hardoi News: समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दस वर्षों तक केन्द्रीय कैबिनेट सचिव रहे बी० के० चतुर्वेदी उपस्थित रहेंगे।
Hardoi News: वरदान चैरिटेबिल ट्रस्ट अपने संस्थापक प्रबंध न्यासी अमिय कृष्ण चतुर्वेदी की जयंती पर 14 नवम्बर को आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर जनपद की प्रतिभाओं को सम्मानित करेगा। लखनऊ रोड स्थित महायोगी गुरू गोरखनाथ विद्यालय में आयोजित इस समारोह में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात प्रतिभाएं सम्मानित की जायेंगी। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दस वर्षों तक केन्द्रीय कैबिनेट सचिव रहे बी० के० चतुर्वेदी उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सचिव अतुल कान्त द्विवेदी ने बताया कि वरिष्ठ ट्रस्टी अरूणेश वाजपेयी की अध्यक्षता में गाँधी भवन में सम्पन्न ट्रस्टीगणों तथा ट्रस्ट सहयोगियों की बैठक में समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया गया।
दस हजार रूपये की मिलेगी छात्रवृत्ति
ट्रस्ट के वर्तमान प्रबन्ध न्यासी भुवन चतुर्वेदी भी नोएडा से वरच्युली बैठक में मौजूद रहे। बैठक में ए० के० चतुर्वेदी स्मारक दस हजार रूपये की छात्रवृत्ति का चेक 90 प्रतिशत दिव्यांग और हाईस्कूल परीक्षा में 67 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी खुशबू के चयन की जानकारी चयन समिति की ओर से अविनाश मिश्र और आलोकिता श्रीवास्तव ने दी। वहीं शोभना चतुर्वेदी स्मृति सम्मान के लिये प्रशासनिक क्षेत्र (आई०पी०एस०) में चयन होने पर इशिता गुप्ता को और खेलकूद के क्षेत्र में राज्य " स्तर पर पावर लिफ्टिंग में प्रिया गुप्ता के चयन की जानकारी चयन समिति की ओर से अविनाश गुप्ता और अनिल कुमार मिश्रा ने दी। इसके अतिरिक्त देश तथा विदेश की अनेक चोटियों पर चढकर राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराने वाले जिले के विख्यात पर्वतारोही अभिजीत सिंह को विशेष सम्मान से नवाजा जायेगा। प्रतिभाओं को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह और प्रमाण-पत्र भी मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान किये जायेगे।बैठक में अन्य लोगों के अतिरिक्त करूणा शंकर द्विवेदी, मनीष मिश्रा, श्रवण मिश्र "राही", अनिल श्रीवास्तव, सरिता अग्रवाल, चेतना शुक्ला, रूपाली अग्रवाल तथा प्रेम शुक्ला मौजूद रहे।