TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: पहाड़ी क्षेत्रों की ओर जाने वाली ट्रेनों में लंबी-लंबी वेटिंग, कैसे घूमने जाये बाहर

Hardoi News: ट्रेनों में यात्रियों को लंबी-लंबी वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में रेल यात्रियों को कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है।

Pulkit Sharma
Published on: 27 May 2024 3:14 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां हो चुकी है ऐसे में बच्चे अपने परिजनों के साथ घूमने को लेकर बेताब हैं लेकिन परिजनों की समस्या भारतीय रेल लगातार बढ़ा रहा है। हरदोई से ज्यादातर रेल यात्री छुट्टियां मनाने के लिए पहाड़ी इलाकों और नदियों की ओर रुख कर रहे हैं।ऐसे में पहाड़ी इलाकों की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि वापसी में ट्रेनों में यात्रियों को लंबी-लंबी वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में रेल यात्रियों को कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है। वेटिंग टिकट लेकर भी यात्रियों के मन में टिकट कंफर्म होने का संशय लगातार बना हुआ है। हालांकि सुबह से ही हरदोई में आरक्षित टिकट काउंटर पर आरक्षण करवाने वालों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिल रहीं है शाम तक रेल यात्रियों की लगातार कतारे बनी हुई है।

इन ट्रेनों में है वेटिंग

हरदोई से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली 13009 दून एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को 1 जून से 6 जून के बीच 86 से लेकर 112 वेटिंग स्लीपर क्लास में मिल रही है जबकि 3 एसी में यात्रियों को 33 से 45 के बीच अलग-अलग तिथियां में वेटिंग मिल रही है। 15119 वाराणसी से देहरादून के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस मे रेल यात्रियों को 1 जून से 6 जून के मध्य 68 से लेकर 110 वेटिंग स्लीपर क्लास में मिल रही है जबकि 3 एसी में 32 से लेकर 38 वेटिंग तक अलग-अलग तिथियां में मिल रही है। हरदोई से होकर जाने वाली 14229 प्रयागराज योग नगरी ऋषिकेश साप्ताहिक एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को स्लीपर में 29 मई से 12 जून तक स्लीपर क्लास में 55 से 97 वेटिंग मिल रही है।

12231 लखनऊ चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को हरदोई से चंडीगढ़ के लिए 38 से 61 वेटिंग व थर्ड एसी में 15 से 21 वेटिंग 1 जून से 6 जून तक अलग-अलग तिथियां में मिल रही है।13151 कोलकाता से जम्मू तवी जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को एक जून से 6 जून के बीच 49 से 71 वेटिंग स्लीपर क्लास में व 20 से 45 वेटिंग 3 एसी में अलग-अलग तिथियां को मिल रही है। घूम कर वापस आने वाले रेल यात्रियों की भी राह आसान नहीं है। हरदोई आने वाली ट्रेनों में भी यात्रियों को लंबी वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है।जम्मू तवी से कोलकाता जाने वाली 13152 सियालदह एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को 71 से लेकर 111 वेटिंग स्लीपर में व थर्ड एसी इकोनॉमी में 23 से लेकर 40 वेटिंग 1 जून से 6 जून के बीच मिल रही है।

12232 चंडीगढ़ लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस में यात्रियों को 37 से लेकर 69 वेटिंग स्लीपर में व 3 एसी में 16 से 25 वेटिंग 1 जून से 6 जून के बीच मिल रही है। 15012 चंडीगढ़ लखनऊ जंक्शन चंडीगढ़ एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को स्लीपर में 1 जून से 6 जून के मध्य 32 से 58 वेटिंग मिल रही है।15120 देहरादून से बनारस जनता एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को स्लीपर क्लास में 62 से 94 के बीच 1 जून से 6 जून के बीच वेटिंग मिल रही है।13010 योग नगरी ऋषिकेश से हावड़ा दून एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को स्लीपर क्लास में 108 से 189 वेटिंग 1 जून से 6 जून के बीच मिल रही है।

13020 काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को 1 जून से 6 जून के बीच 90 से 126 वेटिंग स्लीपर क्लास में मिल रही है।रेल यात्रियों को कंफर्म सीट न मिलने से कई रेल यात्रियों के बच्चों के साथ बाहर छुट्टी मनाने का प्रोग्राम निरस्त करना पड़ा वहीं जबकि कुछ रेल यात्रियों ने अन्य स्टेशनों से अपनी ट्रेन की टिकट बुक कर रहें हैं। रेल यात्रियों ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर समर स्पेशल ट्रेनों के ठराव की मांग की है।रेल यात्रियों ने कहा कि हरदोई रेलवे स्टेशन पर समर स्पेशल ट्रेनों का ऑफिशियल स्टॉपेज किया जाए।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story