×

Hardoi: DMT मालगाड़ी में तकनीकी खराबी के चलते एक घंटे बंद रहा लखनऊ-हरदोई रेल मार्ग

Hardoi: एक बार फिर रेल ट्रैक लगभग 1 घंटे तक बाधित रहा। जिसके चलते हरदोई आ रही तीन ट्रेनें प्रभावित हो गई।

Pulkit Sharma
Published on: 24 Dec 2024 5:45 PM IST
Hardoi News
X

मालगाड़ी में तकनीकी खराबी के चलते एक घंटे बंद रहा लखनऊ-हरदोई रेल मार्ग (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: एक और जहां ट्रेनों का निरस्तीकरण यात्रियों को काफी परेशान कर रहा है। वहीं लगातार ट्रेनों में आ रही तकनीकी समस्याएं भी यात्रियों के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं। अभी कुछ दिन पूर्व संडीला रहीमाबाद ब्लॉक हट के पास रेल ट्रैक पर कार्य कर रही मशीन के खराब हो जाने से रेल यातायात बाधित रहा था। इसके बाद सोमवार की रात एक बार फिर रेल ट्रैक लगभग 1 घंटे तक बाधित रहा।

जिसके चलते हरदोई आ रही तीन ट्रेनें प्रभावित हो गई। हरदोई रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण के चलते प्रतीक्षालय को तोड़ दिया गया है। ऐसे में ट्रेनों के घंटों विलंब से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचने तक रेल यात्रियों को ठंड में प्लेटफार्म पर खड़े रहना पड़ा। रेल यात्री लगातार मोबाइल पर और सहयोग केंद्र पर अपनी ट्रेन की स्थिति देखते नजर आए। रेल यात्रियों की मांग है कि हरदोई रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन को यात्रियों के बैठने के लिए अस्थाई प्रतीक्षालय की व्यवस्था करनी चाहिए।

दिल्ली मेल समेत तीन ट्रेनें हुई प्रभावित

करना हरदोई के बीच बने ब्लॉक हट पर डीएमटी मालगाड़ी के ब्रेक में तकनीकी खामी आने पर डीएमटी मालगाड़ी को करना हरदोई ब्लाक हट में रोक दिया गया। जिसके चलते पीछे से आ रहे 15127 वाराणसी नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को करना रेलवे स्टेशन पर 1 घंटे से अधिक तक खड़े रहना पड़ा जबकि पीछे से आ रही 12229 लखनऊ नई दिल्ली लखनऊ मेल अपने निर्धारित समय से 30 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुचीं।

वहीं 12231 लखनऊ से चलकर चंडीगढ़ जाने वाली चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस हरदोई रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से 22 मिनट की देरी से पहुंची। लगभग 1 घंटे तक लखनऊ हरदोई रेल ट्रैक बाधित रहा इसके बाद डीएमटी मालगाड़ी में आई तकनीकी खामी को दुरुस्त कर उसको हरदोई की ओर रवाना किया गया। जिसके बाद पीछे खड़ी ट्रेनों का संचालन बहाल हो सका।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story