TRENDING TAGS :
Hardoi News: धनतेरस पर सज गए बाजार, सोने-चाँदी और बर्तनों की दुकानों पर लगी भीड़
Hardoi News: जिले में धनतेरस का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। चारों ओर धनतेरस की धूम है। बड़ी-बड़ी इमारतें रोशनी में जगमगा रही हैं।
Hardoi News: जिले में धनतेरस का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। चारों ओर धनतेरस की धूम है। बड़ी-बड़ी इमारतें रोशनी में जगमगा रही हैं। सुबह से ही लोग बाजारों में खरीदारी करने में लगे हुए हैं। बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ सर्राफ़ा की दुकानों में व झाड़ू की दुकान पर देखी जा रही है। वहीं कुछ लोग बर्तनों की भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में चाट की दुकान भी सजी हुई है। लोग खरीदारी के बाद चाट का भी आनंद ले रहे हैं।
शहर के सिनेमा चौराहे से बड़े चौराहे, सदर बाजार, रेलवे गंज में दुकाने सजी हुई है। लोग मोबाइल की भी खरीदारी कर कर रहे हैं। कई दुकानों पर ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक स्कीम भी चला रही हैं वहीं इन सबके बीच सुरक्षा के चाक चोबन्ध व्यवस्था देखने को मिल रही है। रेलवे में क्षेत्र में लगातार पुलिस की एक टीम गश्त कर रही है। पुलिस द्वारा शाम को डायवर्जेंट का भी प्लान बनाया हुआ है। भीड़ बढ़ने के साथ ही बड़े वाहनों को भीड़भाड़ वाले इलाकों से निकलने के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। बाजार में झालरों की भी काफी मांग है।
क्या महत्व है झाड़ू का
न्यूज़ ट्रैक के संवाददाता पुलकित शर्मा ने बाजार में जाकर लोगों से बात की और झाड़ू ख़रीदने के महत्व को जाना तो उन्होंने बताया कि आज के दिन झाड़ू खरीदना काफी शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि झाड़ू खरीद कर घर लाने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और आपके घर में वास करती हैं। धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से आपके घर में साल भर बरकत बनी रहती है और कभी भी धन की कमी नहीं होती है। झाड़ू विक्रेता ने बताया कि आज सुबह से लगातार झाड़ू देखने का क्रम जारी है यह क्रम देर रात 12 से 1 बजे तक जारी रहेगा। आज के दिन हजारों की संख्या में झाड़ू की बिक्री होती है।
पानी वाली दिये की माँग सबसे ज़्यादा
न्यूज़ ट्रैक संवाददाता पुलकित शर्मा ने दुकानदारों से बात की तो बताया गया कि दिवाली के दिन घर को सजाने के लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। पानी वाले दिये की इस वर्ष सबसे ज्यादा मांग है। लोग पानी वाला दिया सबसे ज्यादा मांग रहे हैं। युवक ने बताया कि पानी वाले एक दीए की कीमत 20 से ₹25 की है। इसकी खासियत यह है कि यह पानी डालने से जलता है इसमें सेल लगे हैं और एलईडी बल्ब से प्रकाश होता है। वही मां लक्ष्मी व गणेश जी को पहनाने के लिए माला व वस्त्र की भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
सोना चाँदी की दुकानों पर ग्राहक देख खुश हुए दुकानदार
न्यूज़ ट्रैक संवाददाता पुलकित शर्मा ने सर्राफा की दुकान पर जाकर दुकानदार व ग्राहकों से बात की। सोने चांदी के खरीदारी करने आई महिला ने कहा कि वह सोने के झुमके खरीदने आई है। धनतेरस के दिन सोना चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है इसलिए वह आज आभूषण खरीदने के लिए आई है। दुकान के मालिक ने बताया काफी दिनों से सर्राफ़ा व्यापार शांत था। धनतेरस के दिन आज सुबह से ही लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं वही आज सोना व चांदी की कीमतों में भी कमी दर्ज की गई है। आज सोने की कीमत 54000 प्रति दस ग्राम वहीं चांदी ₹70000 किलो बिक रही है। दुकानदार ने बताया कि जो भी ग्राहक आज के दिन आभूषण खरीदना है उसको उपहार में मिठाई के डिब्बे भेंट किए जाते हैं।