TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: हरदोई में लांच हुई मारुति की नई डिज़ायर, कई खूबियों से है लैस, ग्लोबल एनसीएपी ने दी 5 स्टार रेटिंग

Hardoi News: मारुति की लॉन्च हुई नई डिज़ायर को लेकर लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार था। नई डिजाइन में लोगों को काफी महत्वपूर्ण सुविधा भी कंपनी द्वारा दी जा रही हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 13 Nov 2024 6:58 PM IST
Hardoi News (Pic- News Track)
X

 Hardoi News (Pic- News Track)

Hardoi News: हरदोई में मारुति सुजुकी ने अपनी नई डिज़ायर को लांच कर दिया है। 11 नवंबर को दिल्ली में हुई लॉन्च के बाद 13 नवंबर को लखनऊ रोड स्थित नानकगंज झाले पर मारूति के शोरूम कार कॉन्सेप्ट में इसको लॉन्च किया गया है। मुख्य अतिथि के तौर पर सर्किल हेड पंजाब नेशनल बैंक धीरेंद्र कुमार झा पहुंचे और मारुति की नई डिजायर को लांच किया। इस अवसर पर मारुति शोरूम के एमडी यशवर्धन अग्रवाल भी मौजूद रहे।

कार कॉन्सेप्ट शोरूम पर मारुति की नई डिजायर को बड़ी ही भव्यता के साथ लांच किया गया। बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग इस कार को देखने और इसकी टेस्ट ड्राइव करने के लिए पहुंचे। मारुति की लॉन्च हुई नई डिज़ायर को लेकर लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार था। नई डिजाइन में लोगों को काफी महत्वपूर्ण सुविधा भी कंपनी द्वारा दी जा रही हैं। आज के समय में नई कारों में लग्जरी फीचर्स हर कोई ग्राहक चाहता है मारुति ने उसको ध्यान में रखते हुए डिज़ायर को लांच किया है। मारुति की नई डिजाइन को ग्लोबल एनसीएपी द्वारा फाइव स्टार रेटिंग दी गई है जो कि इसके बिल्ड क्वालिटी को दर्शाती है।

सनरूफ 360 जैसे फीचर्स के साथ ग़ज़ब का माइलेज

कार कॉन्सेप्ट के एमडी यशवर्धन अग्रवाल ने न्यूज़ ट्रैक से बातचीत में बताया कि नई सेगमेंट की डिजायर में ग्राहकों को काफी महत्वपूर्ण फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह डिजायर पुरानी वाली स्विफ्ट डिजायर से बिल्कुल अलग है। नई डिजाइन में ग्राहकों को 6 एयरबैग बेस वेरिएंट से देखने को मिल जाएंगे जबकि टॉप वैरियंट में ग्राहकों को सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, 15 इंच के टायर, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्सेस कैमरा,पार्किंग सेंसर के साथ क्रिस्टल एलईडी हेडलाइट देखने को मिलेगी जबकि वीएक्सआई और एलएक्सआई में नॉर्मल हेडलैंप मिलेगा।

सीएनजी में भी नई डिजाइन लॉन्च हुई है जिसका माइलेज इस सेगमेंट की सभी गाड़ियों में सबसे अधिक है। यशवर्धन अग्रवाल ने बताया कि नई डिजायर सीएनजी वेरिएंट में 33 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देगी जबकि पेट्रोल में मैन्युअल और ऑटोमेटिक एआरएआई द्वारा लगभग 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बताया गया है। इस सेगमेंट का सबसे अधिक माइलेज देने वाली नई डिज़ायर को कहा जा सकता है।

नई डिज़ायर में ग्राहको को 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है इसके साथ ही क्रूज कंट्रोल के भी सुविधा ग्राहकों को इसके वेरिएंट में देखने को मिल जाएगी। यशवर्धन अग्रवाल ने कहा कि लगभग 7 लाख से लेकर 13 लाख तक नई डिजायर की ऑन रोड कीमत तय की गई है। फिलहाल नई डिजाइन पर अभी कंपनी की ओर से कोई भी ऑफर नहीं चलाया जा रहा है। नई डिजायर पर 1 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। हरदोई में लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है।

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ग्राहकों को नई डिजाइन उपलब्ध कराई जाएगी। नई डिजाइन ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रही है। यशवर्धन अग्रवाल ने कहा की नई डिजायर का फिलहाल सब 4 मीटर के अंतर्गत आने वाली कोई भी सेडान कार नहीं कर सकती है।सब 4 मीटर के अंतर्गत आने वाली यह देश की पहली सेडान कर है जिसमें 6 एयरबैग और सनरूफ जैसी सुविधाएं कंपनी द्वारा दी जा रही है।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story