TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: गंगा एक्सप्रेस वे से मौरंग चोरी, चार पर अभियोग हुआ पंजीकृत, जाँच में जुटी पुलिस

Hardoi News: हरदोई में एक ट्रक मौरंग चोरी का मामला सामने आया है। इस मामले में गंगा एक्सप्रेसवे के वरिष्ठ अभियंता समेत चार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस फिलहाल अब पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

Pulkit Sharma
Published on: 24 Nov 2024 6:28 PM IST
Hardoi News ( Pic- News Track)
X

 Hardoi News ( Pic- News Track)

Hardoi News: हरदोई में अब तक घरों में चोरी के मामले सामने आ रहे थे लेकिन इस बार जो मामला सामने आया उसने सभी को चौंका दिया है।हरदोई में एक ट्रक मौरंग चोरी का मामला सामने आया है। इस मामले में गंगा एक्सप्रेसवे के वरिष्ठ अभियंता समेत चार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस फिलहाल अब पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा।

पुलिस तहरीर के आधार पर अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही हैं हरदोई जनपद में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है।इस निर्माण में मौरंग, मिट्टी, सीमेंट के ट्रक को डंप कराया जा रहा है। इसके लिए एक स्थल भी निश्चित है। प्रतिदिन ट्रकों की आवाजाही निर्माण सामग्री को लाने लेजाने के लिए होती है।

कार्यदायी संस्था के सहायक प्रबंधक ने लिखाई रिपोर्ट

मामला बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ा हुआ है। इसकी कार्यदायी संस्था पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड है। संस्था के सहायक प्रबंधक विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बिलग्राम पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कंपनी द्वारा एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जा रहा है। 17 नवंबर को डंपिंग स्थल से एक ट्रक मोरंग लेकर कंपनी के वरिष्ठ अभियंता लवकुश त्रिपाठी चालक शशि भूषण तिवारी प्लेट इंचार्ज अरुण राय और लोडर ऑपरेटर निकले थे।आरोप है की उक्त लोगों द्वारा मौरंग लदे ट्रक को सांडी में बेच दिया गया ।यह भी आरोप है कि इससे पहले भी उक्त लोगों द्वारा मोरंग को चोरी से बेचा गया है। बिलग्राम कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।जांच के बाद जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story