×

Hardoi News: गैस पाइप लाइन के लगे मीटर बने शो पीस, 6 माह बाद भी नहीं शुरू हुई सप्लाई

Hardoi News: शहर में अधिकतर घरों में पीएनजी गैस के मीटर लगे भी दिख जाएंगे लेकिन अभी तक गैस की सेवा को बहाल नहीं किया गया है। साथ ही कुछ घर ऐसे भी हैं जहां अभी गैस कनेक्शन नहीं दिया गया है।

Pulkit Sharma
Published on: 19 Dec 2023 4:22 PM IST
hardoi news
X

हरदोई में गैस पाइप लाइन के लगे मीटर बने शो पीस (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: शहर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से लोगों को सस्ती गैस उपलब्ध कराने के लिए क़वायद शुरू की गई थी। शहर के आवास विकास से पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हुआ। शहर के 26 वार्डों में हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा पाइपलाइन बिछाने का काम किया जाना हैं जिसने से कुछ वार्डो में पाइपलाइन बिछाकर लोगों को कनेक्शन दे दिया गया। शहर में अधिकतर घरों में आपको पीएनजी गैस के मीटर लगे भी दिख जाएंगे लेकिन अभी तक गैस की सेवा को बहाल नहीं किया गया है साथ ही अभी शहर में कुछ घर ऐसे भी हैं जहां अभी गैस कनेक्शन नहीं दिया गया है।

भारत पेट्रोलियम द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाने के बाद शहर मैं गैस कनेक्शन के लिए कर्मचारियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा था। लगभग ₹370 के आसपास लोगों से रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जा रहा था जिसके बाद घरों में गैस पाइपलाइन के लिए कनेक्शन देने का कार्य किया जाना था। हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा 15 मीटर तक पाइप निशुल्क उसके बाद ₹500 मी पाइप पर गैस कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता को देना होता है। शहर में अधिकांश घरों में कनेक्शन हो गए हैं लेकिन गैस का प्रेशर ज्यादा होने के चलते गैस को अभी शुरू नहीं किया गया।

गैस के दवाब को कम करने के लिए रेगुलेटिंग सिस्टम को लगाया जाना था लेकिन अब तक उसका कार्य पूरा नहीं हो सका है जिसके चलते घरों में गैस के लिए लगे मीटर सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। बाजार में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत लगभग 1100 के आसपास है वही गैस पाइपलाइन से मिलने वाली गैस की कीमत प्रति माह 650 के आसपास बनती है। गैस पाइपलाइन के शुरू होने से उपभोक्ताओं को 400 से ₹500 प्रति माह की बचत होगी।

21 वार्डो में बीछ चुकी है पाइप लाइन

हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड की ओर से हरदोई क्षेत्र के 26000 परिवार के लगभग डेढ़ लाख लोगों को बड़ी राहत देने के लिए पीएनजी गैस सेवा को लेकर कार्य शुरू किया। शहर के 26 वार्डों में से 21 वार्डों में गैस पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है। करीब 9000 उपभोक्ताओं को हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड द्वारा कनेक्शन दिया जा चुका हैं।

अप्रैल में बावन रोड पर गैस के दबाव को कम करने के लिए रेगुलेटिंग सिस्टम लगाने के लिए भूमि का चयन किया गया था हालांकि बाद में नगर पालिका ने भूमि उपलब्ध कराने में असमर्थता जाता दी थी। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर अंकुर यादव ने बताया कि प्रथम चरण में रसोई गैस कनेक्शन देने का काम लगभग पूरा हो गया है। अभी कुछ कनेक्शन रह गए हैं जिन्हें जल्द पूर्ण कराया जाएगा। जल्द ही पाइपलाइन के माध्यम से आधी आबादी को गैस की सेवा शुरू हो जाएगी ।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story