×

Hardoi News: खनन माफ़ियाओ की दबंगई, खनन निरीक्षक व चालक को मनाया बंधक, की मारपीट

Hardoi News: खनन माफिया द्वारा खनन अधिकारी व खनन विभाग के कर्मचारी को बंधक बनाने और मारपीट का मामला सामने आया है। हाल ही में लोनार कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की थी।

Pulkit Sharma
Published on: 2 Nov 2023 8:11 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News (Pic:Newstrack)

Hardoi News: जनपद में खनन माफिया के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। खनन माफिया द्वारा खनन अधिकारी व खनन विभाग के कर्मचारी को बंधक बनाने और मारपीट का मामला सामने आया है। हाल ही में लोनार कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की थी। इसके बाद सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग भी हरकत में आया और खनन माफियाओं पर लाखों का जुर्माना लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। जनपद में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

जोरों पर चल रहा है अवैध खनन

शहर से लेकर क़स्बो व ग्रामीण क्षेत्रों में खनन माफिया जमकर अवैध खनन कर रहे हैं। अवैध खनन बालू, मिट्टी का जोरों पर चल रहा है। खनन माफियाओं की पुलिस से साँठ गांठ व सफेदपोशों की सरपरस्ती में खनन का काम जोरों पर हो रहा है। कुछ खनन माफिया भारतीय जनता पार्टी की आड़ में अवैध खनन के कार्य को कर रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अवैध खनन पर सख़्ती से लगाम लगाने के निर्देश जिम्मेदारों को दिए हुए हैं।

एक घंटे तक खनन निरीक्षक को बनाया रखा बंधक

हरदोई में खनन माफिया के हौसले इस कदर हावी है कि उन्हें किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का कोई डर नहीं है और उनके इस डर के न होने की वजह सत्ता रुढ़ पार्टी के कुछ बड़े नेता हैं।खनन माफिया की दबंगई का एक मामला सामने आया है। यह मामला कासिमपुर से सामने आया है जहां के हरदलमऊ गांव में अवैध खनन पकड़ने गए खनन निरीक्षक व चालक को बंधक बना लिया। खनन माफियाओं द्वारा खनन निरीक्षक व चालक को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट भी की गई और उनके दस्तावेजों को भी नुकसान पहुंचाया गया। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख खनन माफिया वहां से फरार हो गए।

माफियाओं ने खनन निरीक्षक से की मारपीट

खनन निरीक्षक सुभाष सिंह ने कासिमपुर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मोबाइल पर उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि कासिमपुर थाना क्षेत्र के हरदलमऊ गांव में मिट्टी का खनन हो रहा है। सूचना पर वह अपने चालक के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर खनन कर रही जेसीबी भी और मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली बरामद हुई। मौके पर अशरफ जहूर और शराफत नाम के दो व्यक्ति मिले। खनन निरीक्षक ने बताया कि वह अवैध खनन करते पकड़ी गई जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को सीज करने की कार्यवाही कर रहे थे कि इसी दौरान तीनों खनन माफियाओं ने उन पर हमला बोल दिया और उन्हें बंधक बनाकर सरकारी दस्तावेजों को फाड़ दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की।

लगभग 1 घंटे तक दबंग खनन माफियाओं द्वारा खनन निरीक्षक व चालक को बंधक बनाए रखा। इसी दौरान पुलिस आता देख खनन माफिया वहां से फरार हो गए। कासिमपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि खनन निरीक्षक द्वारा दी गई तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आवश्यक विधि कार्यवाही की जाएगी।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story