×

Hardoi News: घर में घुसे बदमाशों ने माँ बेटी पर धारदार हथियार से किया हमला, टॉप्स और चेन लूट हुए फरार, जाँच में जुटी पुलिस

Hardoi News: एक बार फिर बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों द्वारा घर में रह रही मां बेटी पर हमला कर दिया जिसमें मां की हालत गंभीर है जिन्हें बेहतर उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है

Pulkit Sharma
Published on: 27 March 2025 3:00 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: जनपद एक बार फिर बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों द्वारा घर में रह रही मां बेटी पर हमला कर दिया जिसमें मां की हालत गंभीर है जिन्हें बेहतर उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है और बेटी का इलाज हरदोई ट्रामा सेंटर में चल रहा है। घटना की जानकारी लगने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस कर्मियों को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। हरदोई में लगातार अपराध बढ़ रहा है।

जनपद में लूट चोरी की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रहे हैं। हरदोई पुलिस अधीक्षक की लाख सख्ती के बाद भी जनपद में अपराध कम नहीं हो रहा है। हरदोई पुलिस अधीक्षक लगातार विभाग में बदलाव कर रहे हैं साथ ही नई योजनाओं पर भी कार्य कर रहे हैं लेकिन फिर भी चोरी और लूट की घटनाएं कम नहीं हो रही है।

माँ बेटी से शोर मचाने पर किया हमला

मामला हरदोई जनपद के संडीला थाना क्षेत्र के थान गांव का है।जहां एक मकान में चोरी की नीयत से घुसे बदमाशों ने धारदार हथियार से 65 वर्षीय संपत्ति सिंह और उनकी बेटी पर हमला कर दिया। बदमाशों द्वारा धारदार हथियार से किए गए हमले में संपत्ति सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई जिनको बेहतर उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है वहीं उनकी बेटी को हरदोई ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बीती रात जब बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए संपत्ति सिंह के घर में घुसे तब चोरों की आहट सुनकर संपत्ति सिंह और उनकी बेटी जाग गई और शोर मचाने लगी।घर में संपत्ति सिंह उनके बेटी के शोर मचाने पर बदमाशों ने घबराकर उन पर हमला कर दिया और कान के टॉप्स और गले के चैन को लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। मामले में सीओ संडीला सत्येंद्र सिंह ने बताया कि बदमाश चोरी की नीयत से आए थे। शोर मचाने पर उन्होंने घर में सो रही मां बेटी पर हमला कर दिया।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story