×

ननद की शादी में भाभी ने किया खेला, लड़के के साथ कर दिया कांड, दंग रह गये घरवाले

Hardoi News: यूपी के हरदोई से एक सनसनी मामला सामने आया है जहाँ ननद की शादी तय होते भी भाभी ने बड़ा कांड कर दिया।

Network
Newstrack Network
Published on: 18 Feb 2025 4:00 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: यूपी के हरदोई से एक मामला सामने आया है। जहाँ एक भाभी को अपनी ननद की शादी तय होने की ख़ुशी देखी नहीं गई। दरअसल ननद की शादी तय होते ही भाभी को ऐसा लगने लगा कि उसकी सास सारे गहने उसकी ननद को दे देगी इसीलिए भाभी ने अपने भाई के साथ मिलकर बड़ा काण्ड कर दिया। भाभी ने यह काम अकेले न कर के कुछ लोगों के साथ किया जिसके बाद अब सभी लोग सलाखों के पीछे आ गए हैं। जानिये क्या है पूरा मामला।

यह मामला हरदोई का है। जहाँ बहू को गहनों का लालच आ गया। और उसने अपने ही घर में चोरी की साजिश रच दी। दरअसल भाभी ने अपने भाई और दो महिलाओं के साथ मिलकर अपने ही घर में गहनों की चोरी करवा दी। बाद में जब इस केस का खुलासा हुआ तो पूरा परिवार सन्न रह गया। खुलासे के बाद पुलिस ने भाभी के साथ- साथ उसके भाई और चोरी में शामिल दोनों महिलाओं को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।

दो सहेलियों के साथ मिलकर किया काण्ड

ये मामला तब शुरू होता है जब उसकी ननद की शादी फिक्स होती है। शादी तय होने के बाद से ही भाभी को लगने लगा कि सास सारे सेवर ननद को न दे दें। तो उससे पहले ही भाभी ने अपनी दो सहेलियों और भाई के साथ मिलकर घर में चोरी करवा दी। जिसके बाद पुलिस को चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई और जांच शुरू हुई। जांच में ही पूरे केस का खुलासा होता है। जिसके बाद पुलिस सभी लोगों को अरेस्ट कर लेते हैं। मामला जब कोर्ट जाता है तब उन्हें वहां से जेल भेज दिया जाता है। जानकारी के लिए बता दे कि अप्रैल में ही ननद की शादी होनी थी।

सास के गाँव जाने पर बहू ने करवाई चोरी

भाभी ने अपनी सहेलियों और भाई के साथ इस चोरी को तब अंजाम दिया जब उसकी सास अपने गाँव चली गई थी। सास के गांव जाने पर बहु ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया था। फ़िलहाल चारों आरोपी जेल में बंद है। और आगे की कार्रवाई जारी है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story