×

Hardoi News: प्रिया और अंजली ने बढ़ाया जनपद का मान, स्ट्रेंथलिफ्टिंग में जीते मेडल, अब विदेश में बढ़ाएगी भारत का मान

Hardoi News: राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग की प्रतियोगिता में अंजली और प्रिया के जनपद का मान बढ़ाने और सिल्वर ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने पर उनके परिजनों में खुशी की लहर है। अंजली और प्रिया ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कोच पूनम तिवारी को दिया।

Pulkit Sharma
Published on: 7 Jan 2025 4:46 PM IST
Hardoi News ( Pic- Newstrack )
X

Hardoi News ( Pic- Newstrack )

Hardoi News: हरदोई की बेटियों ने एक बार फिर जनपद के साथ प्रदेश का मान बढ़ाया है।हरियाणा में आयोजित हुए स्ट्रेंथलिफ्टिंग की प्रतियोगिता में सिल्वर व ब्रोंज मेडल जीत कर हरदोई की दो बेटियों ने अपने माता-पिता के साथ जनपद का नाम रोशन किया है। बेटियों के घर वापसी पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। मोहल्ले वासियों ने बेटियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बेटियों के सिल्वर व ब्राँज़ पदक जीतने व आगे विदेश में होने वाली प्रतियोगिता में जाने पर उनके अभिभावकों ने कहा कि उनको अपनी बेटियों पर काफी गर्व है और उम्मीद भी है कि विदेश में भी वह हरदोई के साथ भारत का नाम रोशन कर स्वर्ण पदक अपने नाम करे।

हरियाणा में हुई राष्ट्रीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग प्रतियोगिता

हरदोई की रहने वाली अंजली कनौजिया व प्रिया गुप्ता ने हरियाणा के लोहाड़ी में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग की प्रतियोगिता में प्रिया गुप्ता ने सिल्वर व ब्रांड मेडल हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया वहीं अंजलि कनौजिया ने भी स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया और जनपद का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया।दोनों खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद उनको श्रीलंका में आयोजित होने वाली स्ट्रैंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिया चयन हुआ है।

कोच पूनम तिवारी को दिया श्रेय

अंजली और प्रिया के जनपद का मान बढ़ाने और सिल्वर ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने पर उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। अंजली और प्रिया ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कोच पूनम तिवारी को दिया। अंजली और प्रिया ने बताया कि उनकी कोच पूनम तिवारी द्वारा उन्हें काफी अच्छी ट्रेनिंग दी गई थी जिसके चलते आज वह सिल्वर और ब्रोंज मेडल लाने में सफलता हासिल कर पाई है। अपनी सफलता के पीछे अंजली और प्रिया ने अपने परिजनों और अपने माता-पिता को भी बताया। प्रिया और अंजली ने कहा कि आज के समय में जहां लड़कियों को घर में रखने की सोच परिजन रखते हैं वहीं उनके माता-पिता ने उनको स्ट्रेंथ लिफ्टिंग जैसे खेल में प्रोत्साहित करने का कार्य किया है। मेडल जीतने के बाद जब प्रिया और अंजलि घर पहुंचे तो रिश्तेदारों मित्रों द्वारा बधाई देने का क्रम जारी हो गया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story