Hardoi News: नवीन अग्रवाल बने रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य, कहा- समाजसेवा की राह पर करेंगे काम

Hardoi News: रविवार को हरदोई रेलवे सीएमआई अम्बुज मिश्रा ने हरदोई रेलवे स्टेशन में नवीन अग्रवाल को चयन पत्र सौंपा। इस दौरान नवीन अग्रवाल ने अधिकारियों का धन्यवाद किया।

Pulkit Sharma
Published on: 27 Oct 2024 6:46 AM GMT
Hardoi News
X

सीएमआई अम्बुज मिश्रा ने सौंपा चयन पत्र (Pic: Newstrack)

Hardoi News: शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी नवीन अग्रवाल को मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन द्वारा मंडल स्तरीय रेलवे सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। व्यवसायी नवीन अग्रवाल के मनोनयन पर व्यापारी वर्ग ने खुशी जताई। वहीं, रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि समिति में व्यवसायी वर्ग जिले को प्रतिनिधित्व मिलना हर्ष का विषय है। रेलवे की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए मंडल स्तर पर डीआरएम की अध्यक्षता में सलाहकार समिति का गठन किया जाता है।

इसमें डीआरएम अध्यक्ष, एडीआरएम और सीनियर डीसीएम समेत अन्य अधिकारी शामिल होते हैं। समिति में व्यापारी, किसान और यात्रियों के कोटे से सदस्यों का मनोनयन किया जाता है इसी क्रम में रेलवे गंज के प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी रहे स्वर्गीय रमेश चन्द्र अग्रवाल के बड़े बेटे नवीन अग्रवाल को मुरादाबाद मंडल ने सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है।

सीएमआई अम्बुज मिश्रा ने सौंपा चयन पत्र

रविवार को हरदोई रेलवे सीएमआई अम्बुज मिश्रा ने हरदोई रेलवे स्टेशन में नवीन अग्रवाल को चयन पत्र सौंपा। वहीं, उनके मनोनयन पर हरदोई स्टेशन के अधिकारियों ने भी खुशी जताई है। सलाहकार समिति से जनपद से एक सदस्य नामित होने पर अब व्यापारियों व आम जनमानस की जनपद से जुड़ी समस्याओं को समिति के सामने बेहतर ढंग से उठाया जा सकेगा। नवीन अग्रवाल ने रेलवे सलाहकार समिति में चयन होने पर उधोग व्यापार एकता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी सिंघल व् राष्ट्रीय महामंत्री जॉनी मंगला को धन्यवाद दिया।

समाजसेवा की राह पर काम करने की कोशिश

नवीन अग्रवाल ने कहा की उनके स्वर्गीय पिता जी रमेश अग्रवाल ने उन्हें जो समाजसेवा की राह दिखाई है उसी राह पर वो निरंतर काम करने की कोशिश करते रहेंगे। सभी के सहयोग व प्राप्त सुझावों के आधार पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर जो भी सुधार हो सकते हैं व हरदोई मार्डन स्टेशन पर जो नवीनतम तकनीकी लाई जा सकती हैं उनको रेलवे अधिकारियों से अवगत करायेंगे। इस अवसर पर हरदोई जनपद के कई व्यापारियों सहित रेलवे स्टॉफ मौजूद रहे।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story