TRENDING TAGS :
Hardoi News: नवागंतुक प्राचार्य ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, गंदगी देख जताई नाराजगी, दिए निर्देश
Hardoi News: हरदोई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आर्य देश दीपक तिवारी का तबादला होने के बाद हरदोई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के रूप में डॉक्टर जीवन विष्णु गोगोई ने पदभार ग्रहण किया ।
Hardoi News: हरदोई मेडिकल कॉलेज की अवस्थाएं किसी से छुपी नहीं है। लगातार सोशल मीडिया पर मेडिकल कॉलेज की अवस्थाएं सभी के सामने आ जाती हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा लगातार मरीजों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक मशीनों को तो लगाया जा रहा है लेकिन देख रेख के अभाव में यह मशीन लगातार दम भी तोड़ रही हैं। साथ ही महिला व पुरुष अस्पताल में असुविधाओं का जमकर बोल बाला है। मरीजों को मिलने वाली ज्यादातर सुविधा देख-रेख के अभाव में दम तोड़ चुकी है साथ ही साफ सफाई भी लगातार सवालों के घेरे में है। हरदोई मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने भी साफ-सफाई को लेकर सवाल खड़े किए थे। हरदोई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आर्य देश दीपक तिवारी का तबादला होने के बाद हरदोई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के रूप में डॉक्टर जीवन विष्णु गोगोई ने पदभार ग्रहण किया और मेडिकल कॉलेज से संबुद्ध महिला चिकित्सालय का गहनता से निरीक्षण किया जहां मेडिकल कॉलेज के नवागंतुक प्राचार्य को मिली अवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर की।
वार्ड में लगे जाले, बंद लिफ्ट पर जताई नाराजगी
स्वशासी राज्य चिकित्सा के नवागंतुक प्राचार्य डॉ जीवन विष्णु गोगोई ने महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।पदभार ग्रहण करने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का यह पहला निरीक्षण था। इस निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जीवन विष्णु गोगोई को शौचालय चोक मिले, वार्डों में जाले लगे मिले वही लिफ्ट भी बंद मिली। वार्डो से प्राचार्य को दुर्गंध का भी सामना करना पड़ा जिस पर उनके द्वारा जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश जारी किए। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जीवन विष्णु गोगोई को स्टाफ रूम में भी सामान अस्त व्यस्त मिला जिस पर उनके द्वारा गहरी नाराजगी जाहिर की गई इसके साथ ही पोषण पुनर्वास केंद्र पर बच्चों के भर्ती होने की भी जानकारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा जिम्मेदारों से ली गई। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जीवन विष्णु गोगोई ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डॉक्टर सुबोध कुमार व पुरुष चिकित्सालय डॉक्टर जे के वर्मा को कर्मियों से जल्द ही सुधार कराने के निर्देश जारी किए।