Hardoi News: हरदोई स्टेशन पर हुआ नवनिर्मित भवन का उद्घाटन, अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत चल रहा है कार्य

Hardoi News: सहायक मंडल अभियंता प्रथम, द्वितीय मंडल अभियंता द्वितीय के कार्यालय का जीर्णोद्धार कराया जा रहा था जो पूरा हो गया। शुक्रवार को नव निर्मित कार्यालय का मुरादाबाद मंडल से आए अधिकारी ने उद्घाटन किया

Pulkit Sharma
Published on: 18 Oct 2024 3:13 PM GMT (Updated on: 18 Oct 2024 3:15 PM GMT)
Hardoi News ( Pic- News Track)
X

Hardoi News ( Pic- News Track)

Hardoi News: हरदोई में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य चल रहा है। स्टेशन के अधिकारियों के भवन का भी जीर्णोद्धार कराया जा रहा था। सहायक मंडल अभियंता प्रथम, द्वितीय मंडल अभियंता द्वितीय के कार्यालय का जीर्णोद्धार कराया जा रहा था जो पूरा हो गया। शुक्रवार को नव निर्मित कार्यालय का मुरादाबाद मंडल से आए अधिकारी ने उद्घाटन किया और रेल के परिचालन, विकास कार्य को गुणवक्ता के साथ कराने के निर्देश दिए। लगातार भारतीय रेल में विकास का कार्य कराया जा रहा है। हरदोई रेलवे स्टेशन पर पुरानी इमारत को तोड़कर निर्माण कराया जाना है। उसके साथ ही जीआरपी थाने के लिए नव निर्मित भवन बन रहा है जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है जल्द ही जीआरपी को भी नया भवन मिल जाएगा।

प्रवर मंडल अभियंता समन्वय ने किया उद्घाटन

मुरादाबाद मंडल के प्रवर मंडल अभियंता समन्वय परितोष गौतम ने हरदोई स्टेशन पर पहुंचकर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान सहायक मंडल अभियंता प्रथम पवन मिश्रा, सहायक मंडल अभियंता द्वितीय पीके शर्मा, मंडल अभियंता द्वितीय मनीष कुमार शर्मा उपस्थित रहे। प्रवर मंडल अभियंता समन्वय पारितोष गौतम ने रेल कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्टेशन के विकास में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। रेलवे ट्रैक पर निगरानी को बढ़ाएं जिससे किसी भी प्रकार के अनहोनी से बचा जा सके। परितोष गौतम ने रेल अधिकारियों को नवनिर्मित भवन को सौंप कर उन्हें शुभकामनाएं दी।Hardoi News: हरदोई स्टेशन पर हुआ नवनिर्मित भवन का उद्घाटन, अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत चल रहा है कार्य

वर मंडल अभियंता समन्वय पारितोष गौतम ने हरदोई रेलवे स्टेशन का गहनता से निरीक्षण किया। प्रवर मंडल अभियंता समन्वय द्वारा स्टेशन पर कार्य से संबंधित जानकारी अधिकारियों से ली। प्रवर मंडल अभियंता समन्वय द्वारा किए गए निरीक्षण में मिली छुटपुट खामियों पर निर्देशित किया। पारितोष गौतम द्वारा बताया गया की नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कर रेल अधिकारियों को सुपुर्द किया गया है। स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता के साथ समय रहते कराने के निर्देश दिए गए हैं।


Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story