×

Hardoi News: शहर में शुरू हुआ रैन बसेरा, अभी नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं, चौराहों पर अलाव का अभी इंतज़ार

Hardoi News: शहर से लेकर कस्बों तक रैन बसेरे जिला प्रशासन द्वारा संचालित किया जाता है। शहरों में रात के वक्त दर्जनों लोग रुककर ठंड से बचते हैं।रैन बसेरे में ग्रामीण क्षेत्र से आकर शहर में अपना जीवन व्यापन करने वालों के लिए सर्दियों में एक बड़ी राहत बनते हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 7 Dec 2024 6:58 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: न्यूज़ ट्रैक पर खबर चलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और शहर में रैन बसेरा को शुरू कर दिया।हालांकि जिम्मेदारों द्वारा रैन बसेरों की शुरुआत तो की लेकिन उसमें अभी तक समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं नजर आ पाई है। दिन पर दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।रात का तापमान 11 डिग्री से 12 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है। सुबह और रात होते ही शीत लहर से जनपद ठिठुर रहा है। ग्रामीण क्षेत्र से आकर शहर में रोजगार करने वालों के लिए सर्दियों में रैन बसेरा काफ़ी सुविधा प्रदान करता है।

जिला प्रशासन की ओर से रैन बसेरे और अलाव की व्यवस्था की जाती है।रैन बसेरा और अलाव का जिम्मा नगर पालिका पर होता है ऐसे में अभी तक शहर में रैन बसेरे और अलाव की व्यवस्था जिम्मेदारों द्वारा नहीं कराई गई थी। न्यूज़ ट्रैक द्वारा चलाई गई खबर के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया और रैन बसेरों की तो शुरुआत हुई लेकिन अलाव की व्यवस्था अभी नजर नहीं आ रही है।

यहाँ शुरू हुए रैन बसेरे

शहर से लेकर कस्बों तक रैन बसेरे जिला प्रशासन द्वारा संचालित किया जाता है। शहरों में रात के वक्त दर्जनों लोग रुककर ठंड से बचते हैं।रैन बसेरे में ग्रामीण क्षेत्र से आकर शहर में अपना जीवन व्यापन करने वालों के लिए सर्दियों में एक बड़ी राहत बनते हैं। जिला प्रशासन की ओर से रैन बसेरे की शुरुआत की गई है। ज्यादातर रैन बसेरों में बोर्ड और बैनर लग गए हैं। लेकिन रैन बसेरों में समुचित व्यवस्थाएं नजर नहीं आ रही हैं। रैन बसेरों में लाइट कंबल रजाई गद्दे तकिया जैसे मूलभूत सुविधाएं अभी नजर नहीं आई है। नगर पालिका हरदोई व संडीला में दो-दो रैन बसेरे में कुल 40- 40 लोगों की क्षमता निर्धारित की गई है। नगर पालिका बिलग्राम में एक रैन बसेरे में 10 मल्लावा में 20 शाहाबाद में 15 पाली में 20 माधवगंज पिहानी गोपामऊ सांडी व कुरसठ में 10- 10 लोगों के रहने की व्यवस्था रहेगी जबकि बेनीगंज कछौना में एक रैन बसेरे में 25 लोगों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story