×

Hordoi News: निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर अभिभावक संघ ने डीएम को सौपा ज्ञापन

Hordoi News: ज्ञापन में स्कूलों की मनमानी फीस बस किराए में वृद्धि और किताबें पर मनमाने रुपए और गहंगे प्रकाशन की किताबों को स्कूल द्वारा जबरदस्ती अभिभावकों को थोपने का आरोप लगाया है।

Pulkit Sharma
Published on: 7 April 2025 4:54 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News (Image From Social Media)

Hordoi News: स्कूलों में नया सत्र शुरू हुए भी काफी दिन हो गए इसके बाद हरदोई में अभिभावक संघ की नींद टूटी है और उन्हें स्कूलों की मनमानी की चिंता एक बार फिर सताने लगी है। हरदोई के अभिभावक संघ ने हरदोई के जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को संबोधित एक ज्ञापन सौपा है।इस ज्ञापन में स्कूलों की मनमानी फीस बस किराए में वृद्धि और किताबें पर मनमाने रुपए और गहंगे प्रकाशन की किताबों को स्कूल द्वारा जबरदस्ती अभिभावकों को थोपने का आरोप लगाया है।

अभिभावक संघ का कहना है कि ज्यादातर स्कूल प्रतिवर्ष मनमाने तरह से फीस में वृद्धि करते हैं साथ ही एनसीईआरटी की जगह निजी प्रकाशन की महंगी किताबें को अभिभावकों को अपने चहते बुक डीलर के यहां से लेने को मजबूर करते हैं। अभिभावक संघ ने जिला अधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है। अभिभावक संघ ने कहा कि यदि प्रशासन इस पर कार्यवाही नहीं करता है तो अभिभावक संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। हालांकि अब यह देखने वाली बात होगी कि अभिभावक संघ का ज्ञापन और अभिभावक संघ जनपद के अभिभावकों को कितना न्याय दिला पायेगा।हर वर्ष अभिभावक संघ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग करता है। लेकिन अभिभावक संघ के ज्ञापन पर हरदोई जनपद के जिम्मेदार जरा भी ध्यान नहीं देते हैं और निजी स्कूलों की मनमानी के आगे अभिभावकों को अपनी जेब हल्की करनी पड़ती है।

नहीं हुई कार्यवाही तो होगा आंदोलन

सभी निजी स्कूलों में नया सत्र शुरू हो गया है ज्यादातर अभिभावको ने स्कूल का कोर्स भी खरीद लिया है। स्कूल का कोर्स स्कूल के चाहते बुक डीलर के यहां ही उपलब्ध है। इस वर्ष अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई के लिए बुक्स खरीदने में अपनी जेब और ढीली करनी पड़ रही है या यह कहें बुक डीलर स्कूल के साथ मिलकर अभिभावकों की जेब पर डाका डालने का काम कर रहे हैं।ज्यादातर निजी स्कूलों द्वारा फीस में भी मनमानी वृद्धि की है साथ ही बस के किराए में भी वृद्धि कर दी है। ऐसे में अभिभावकों को चौतरफा मार झेलनी पड़ रही है। अभिभावकों की परेशानियों को देखते हुए जनपद का अभिभावक संघ सामने आए और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को एक ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग की है।अभिभावक संघ हरदोई के अध्यक्ष गोपाल द्विवेदी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया की स्कूल एनसीईआरटी की जगह निजी प्रकाश को की महंगी किताबें अभिभावकों पर थोप रहा हैं। इसके अतिरिक्त बिना नियमों के हर वर्ष फीस और बस शुल्क में वृद्धि की जा रही है।ज्ञापन में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि विद्यालयों द्वारा निर्धारित दुकानों से महंगे दामों पर स्टेशनरी और किताबें खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है। कई दुकानदार बिना जीएसटी बिल के भी किताबें बेच रहे हैं जिससे पारदर्शिता और उपभोक्ता अधिकारों का हनन हो रहा है। अभिभावक संघ ने जिला अधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि जनपद में जिला शुल्क नियामक समिति को सक्रिय किया जाए दोषी स्कूलों पर कार्रवाई हो और बच्चों की सुरक्षा सुविधा को प्राथमिकता दी जाए।अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि अगर प्रशासन जल्द इस बाबत कोई कदम नहीं उठाता है तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story